कभी मुन्ना तिवारी के साथ रहे तथागत हर्षवर्धन बोले – “बक्सर में 10 सालों से विकास नगण्य, जनता बदलाव के लिए तैयार” ..

दावा किया कि इस बार जनसुराज की टक्कर किसी भी पार्टी से नहीं है, क्योंकि यह एक विचारधारा आधारित पार्टी है जो अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करती. “बक्सर और पूरे बिहार में स्थानीय समस्याओं की कोई कमी नहीं है. 






                                         



  • पूर्व केंद्रीय मंत्री के तिवारी के पुत्र ने कहा – बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार से त्रस्त है जनता
  • युवाओं में जनसुराज के विचारों से जागी नई उम्मीद, जल्द होगी प्रशांत किशोर की यात्रा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जनसुराज पार्टी ने अपने प्रत्याशी के रूप में तथागत हर्षवर्धन को मैदान में उतारा है. कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके तथागत हर्षवर्धन अब जनसुराज पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में बक्सर सदर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनसुराज बिहार में बदलाव की उस थीम को लेकर आगे बढ़ रही है जिसमें समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व शामिल है.

तथागत हर्षवर्धन, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री के तिवारी के पुत्र हैं, उन्होंने लंबे समय तक कांग्रेस में रहकर जिलाध्यक्ष के रूप में काम किया और विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के साथ भी कार्य किया. लेकिन अब वही इस विधानसभा क्षेत्र से जनता के मुद्दों को लेकर मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि “पिछले दस वर्षों में बक्सर के साथ घोर अन्याय हुआ है. शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य — हर क्षेत्र में विकास एकदम नगण्य है. जिस प्रकार की तरक्की इस क्षेत्र में होनी चाहिए थी, वह नहीं हुई.”

उन्होंने दावा किया कि इस बार जनसुराज की टक्कर किसी भी पार्टी से नहीं है, क्योंकि यह एक विचारधारा आधारित पार्टी है जो अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करती. “बक्सर और पूरे बिहार में स्थानीय समस्याओं की कोई कमी नहीं है. हर गांव में कोई न कोई समस्या है जिसे दूर करने की जिम्मेदारी किसी ने नहीं निभाई. 10 सालों में समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं, इन्हीं मुद्दों के साथ जनसुराज आगे बढ़ रही है,” उन्होंने कहा.

उन्होंने आगे बताया कि प्रशांत किशोर की यात्रा बहुत जल्द बक्सर पहुंचेगी, जिसकी तैयारी पार्टी कर रही है. “प्रशांत किशोर इस समय 243 सीटों पर प्रचार में लगे हैं, लेकिन बक्सर में उनकी यात्रा का कार्यक्रम तय कर लिया गया है,” उन्होंने कहा.

युवाओं की स्थिति पर चिंता जताते हुए तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि बेरोजगारी आज बिहार की सबसे बड़ी बीमारी बन चुकी है. “हमारे युवा पढ़-लिखकर रोज़गार के लिए भटक रहे हैं. हाल ही में बीपीएससी परीक्षा में युवाओं के साथ जो अन्याय हुआ, वह सबने देखा. पटना की ठंड में रातभर बच्चे लाइन में बैठे रहे, लेकिन सरकार ने कोई समाधान नहीं दिया. जनसुराज युवाओं को नई उम्मीद दे रही है,” उन्होंने कहा.

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस बार जनसुराज पार्टी पर भरोसा करें. “जनसुराज पार्टी आपको निराश नहीं करेगी,” उन्होंने कहा.

तथागत हर्षवर्धन ने स्पष्ट कहा कि बिहार से पलायन रोकना पार्टी का मुख्य उद्देश्य है. “हमारा पहला लक्ष्य है कि मजदूरों को 10, 12, या 15 हजार रुपये के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े. गुजरात या अन्य जगहों पर उनका अपमान होता है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि रोजगार यहीं मिले,” उन्होंने कहा.

उन्होंने आगे बताया कि जनसुराज पार्टी बिहार में सर्विस इंडस्ट्रीज को स्थापित करने की दिशा में काम करेगी ताकि पढ़े-लिखे युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार मिल सके.

अंत में उन्होंने कहा, “दीपावली का यह शुभ समय है, और मुझे पूर्ण विश्वास है कि बक्सर तथा बिहार की जनता जनसुराज को आशीर्वाद देकर इस बार सच्चे बदलाव की नींव रखेगी. दीपावली का यह आशीर्वाद हमें बिहार में नई रोशनी देगा.”











Post a Comment

0 Comments