कहा कि फौज में सबसे अधिक संख्या यादव समाज के युवाओं की है. दंतेवाड़ा समेत देश के विभिन्न स्थानों पर जब हमारे जवानों पर नक्सली हमले होते हैं, तब यादव समाज को यह विचार करना चाहिए कि वे अपना वोट किसे दें.
- यादव समाज से की अपील - ‘देश की सुरक्षा में सबसे आगे रहने वाले जवानों को सोचना चाहिए किसे दें समर्थन’
- कहा - ‘मेरा मुकाबला अजीत कुशवाहा से नहीं, बल्कि विकास विरोधी सोच से है’
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह ने शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान के तहत विभिन्न गांवों का भ्रमण किया और जनता से आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा कि डुमरांव की जनता अब विकास के नाम पर छलावा बर्दाश्त नहीं करेगी. वर्तमान विधायक ने सिर्फ जनता को ठगा है और राज्य सरकार की विकास योजनाओं को धरातल तक पहुंचने नहीं दिया है.
राहुल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में विकास की अनेक योजनाएं चल रही हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर उनका लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच रहा. उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार वह सच्चे विकास के लिए वोट करेगी.
यादव समाज के लोगों से संवाद करते हुए राहुल सिंह ने कहा कि फौज में सबसे अधिक संख्या यादव समाज के युवाओं की है. दंतेवाड़ा समेत देश के विभिन्न स्थानों पर जब हमारे जवानों पर नक्सली हमले होते हैं, तब यादव समाज को यह विचार करना चाहिए कि वे अपना वोट किसे दें. उन्होंने कहा कि यह चुनाव सम्मान और विकास का है, किसी व्यक्ति विशेष का नहीं.
उन्होंने आगे कहा कि उनकी लड़ाई अजीत कुशवाहा से नहीं है. अजीत कुशवाहा ने जनता को विकास से वंचित किया है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ददन पहलवान यादव समाज के बड़े नेता हैं, और उनसे लोकतांत्रिक मुकाबला होगा. लेकिन अंततः जनता नीतीश कुमार की विकास वाली सरकार को दोबारा लाने का संकल्प लेगी.
राहुल सिंह ने जनसंपर्क के दौरान बसुदेवा, भदार, धबछुआ, सिकरौल बाजार, बेलहरी, पतरकोना और खंडरिचा गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और विकास के प्रति अपने समर्थन का आश्वासन दिया.
वीडियो :
0 Comments