कहा, “यहां उपस्थित हर व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है. मैं तो केवल एक चेहरा हूं, असली विधायक आप सभी होंगे. आपके प्रयास और मार्गदर्शन से हम निश्चित रूप से विधानसभा पहुंचेंगे. मैं आप सबसे सीखना चाहता हूं और बक्सर को तीन वर्षों में ‘आदर्श बक्सर’ बनाने का वचन देता हूं.”
- बक्सर में आनंद मिश्रा ने खोला चुनाव कार्यालय, बोले – मैं चेहरा भर हूं, विधायक आप सभी होंगे!
- तीन साल में बक्सर को ‘आदर्श बक्सर’ बनाने का लक्ष्य – भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विधानसभा से एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने सोमवार को अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया. कार्यालय का उद्घाटन शिव प्रभा विवाह भवन, बाईपास रोड स्थित काली मंदिर के पीछे विधि-विधानपूर्वक पूजा-पाठ के साथ किया गया. इस अवसर पर एनडीए के सभी घटक दलों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने की, जबकि संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने किया.
बैठक में लोजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह, रालोमो जिला अध्यक्ष विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा और हम पार्टी के जिला अध्यक्ष बलिराम कुशवाहा सहित सभी दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहे. बैठक में एनडीए के सभी जिला अध्यक्षों ने एक स्वर में कहा कि इस बार बक्सर विधानसभा से एनडीए की जीत तय है. सभी दलों ने एकजुट होकर बक्सर की पौराणिक, अध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को पुनर्स्थापित करने का संकल्प लिया.
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “यहां उपस्थित हर व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है. मैं तो केवल एक चेहरा हूं, असली विधायक आप सभी होंगे. आपके प्रयास और मार्गदर्शन से हम निश्चित रूप से विधानसभा पहुंचेंगे. मैं आप सबसे सीखना चाहता हूं और बक्सर को तीन वर्षों में ‘आदर्श बक्सर’ बनाने का वचन देता हूं.”
बैठक के अंत में लोजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार सिंह, राजवंश सिंह, केदारनाथ तिवारी, राणा प्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री माधुरी कुंवर, पूनम रविदास, धनंजय राय, सभी मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष तथा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन और संयोजन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय के नेतृत्व में हुआ.
0 Comments