बक्सर सदर में टिकट युद्ध! युवा कांग्रेस पंकज उपाध्याय बनाम विधायक मुन्ना तिवारी, हाईकमान के फैसले पर टिकी निगाहें ..

पंकज उपाध्याय बक्सर सदर विधानसभा क्षेत्र के ही मूल निवासी हैं और स्थानीय स्तर पर युवा मतदाताओं के बीच उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. यही वजह है कि पार्टी के कई कार्यकर्ता और स्थानीय नेता उनके पक्ष में लामबंद हैं. 






                                         



कांग्रेस में मचा घमासान, अखिलेश सिंह मुन्ना के समर्थन में तो कई नेता पंकज के पक्ष में.
राजपुर से विश्वनाथ राम को मिला सिंबल, संतोष निराला से होगी टक्कर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महागठबंधन के भीतर बक्सर सदर सीट को लेकर सियासी घमासान चरम पर है. कांग्रेस की ओर से इस सीट पर अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं हो सकी है. सूत्रों की मानें तो मौजूदा विधायक मुन्ना तिवारी का टिकट खतरे में है और युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज उपाध्याय के नाम की जोरदार चर्चा है.

पंकज उपाध्याय बक्सर सदर विधानसभा क्षेत्र के ही मूल निवासी हैं और स्थानीय स्तर पर युवा मतदाताओं के बीच उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. यही वजह है कि पार्टी के कई कार्यकर्ता और स्थानीय नेता उनके पक्ष में लामबंद हैं. वहीं, दूसरी ओर सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश सिंह पूरी मजबूती से मौजूदा विधायक मुन्ना तिवारी का समर्थन कर रहे हैं. यही अंतर्विरोध पार्टी के भीतर टकराव का कारण बना हुआ है.

सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय में इस मसले पर कई दौर की चर्चा हो चुकी है, लेकिन अब तक अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है. पंकज उपाध्याय और मुन्ना तिवारी दोनों ही गुटों के समर्थक अपने-अपने नेता के पक्ष में दलीलें दे रहे हैं. एक ओर पंकज उपाध्याय को युवा चेहरा और संगठन से जुड़ा जमीनी नेता बताया जा रहा है, वहीं मुन्ना तिवारी की दावेदारी उनके अनुभव और संगठन के पुराने संबंधों पर टिकी है.

इधर, बक्सर की जनता और एनडीए के उम्मीदवार भी इस सियासी रस्साकशी पर नजर बनाए हुए हैं. महागठबंधन से बक्सर सदर सीट पर कौन मैदान में उतरेगा, यह अब हाईकमान के निर्णय पर निर्भर है. कांग्रेस के अंदर चल रही यह खींचतान न सिर्फ कार्यकर्ताओं बल्कि गठबंधन के सहयोगियों के बीच भी चर्चा का विषय बनी हुई है.

उधर, राजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रहे विश्वनाथ राम को पार्टी का सिंबल मिल चुका है. वे वहां एनडीए के प्रत्याशी और पूर्व परिवहन मंत्री संतोष निराला से मुकाबला करेंगे. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बक्सर सदर में कांग्रेस किसे टिकट देकर मैदान में उतारती है — अनुभवी मुन्ना तिवारी को या फिर युवा चेहरा पंकज उपाध्याय को.











Post a Comment

0 Comments