धनतेरस पर तनिष्क बक्सर में ग्राहकों की उमड़ी भीड़, ऑफर्स ने बढ़ाई रौनक ..

धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई हर वस्तु में 13 गुना वृद्धि होती है. सोने को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है, और इस दिन घर में सोना लाना मां लक्ष्मी को आमंत्रित करने के समान माना जाता है. 

ग्राहकों का स्वागत करते कर्मी





                                         


  • आकर्षक छूट और नई डिजाइन की ज्वेलरी बनी आकर्षण का केंद्र
  • सोने के हर ग्राम पर 150 से 600 रुपये तक की छूट, डायमंड ज्वेलरी पर 35% तक ऑफर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : धनतेरस के शुभ अवसर पर तनिष्क (बक्सर) ने अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स की श्रृंखला लेकर आई है. इस अवसर पर तनिष्क ने ट्रेडिशनल और मॉर्डन डिजाइन के नए आभूषणों की विस्तृत रेंज प्रस्तुत की है. इसमें इयररिंग, फिंगर रिंग, पेंडेंट, चेन, बैंगल और नेकलेस जैसी मनमोहक ज्वेलरी शामिल हैं, जो ग्राहकों के लिए परंपरा और आधुनिकता का बेहतरीन संगम पेश करती हैं.

धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई हर वस्तु में 13 गुना वृद्धि होती है. सोने को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है, और इस दिन घर में सोना लाना मां लक्ष्मी को आमंत्रित करने के समान माना जाता है. इसी धार्मिक आस्था और विश्वास को ध्यान में रखते हुए लोग इस दिन विशेष रूप से स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी करते हैं.

तनिष्क बक्सर ने इस शुभ अवसर पर अब तक का सबसे आकर्षक ऑफर पेश किया है. स्टोर में सोने के आभूषणों पर प्रति ग्राम 150 रुपये से 600 रुपये तक की छूट दी जा रही है. वहीं डायमंड ज्वेलरी पर 35% तक की छूट उपलब्ध है. इसके अलावा, ग्राहक अपने पुराने सोने के आभूषण किसी भी ज्वैलर्स से खरीदे गए हों, उन्हें तनिष्क में 100% तक एक्सचेंज वैल्यू प्राप्त होगी.

स्टोर प्रबंधन के अनुसार, यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है और इस पर नियम एवं शर्तें लागू हैं. तनिष्क का यह प्रयास न केवल धनतेरस की पारंपरिक खुशी को बढ़ा रहा है, बल्कि आधुनिक डिजाइन और भरोसे के साथ ग्राहकों को एक विशेष अनुभव भी प्रदान कर रहा है.












Post a Comment

0 Comments