घर के अंदर का दृश्य ऐसा था कि हर ओर सिर्फ जली हुई वस्तुएं और राख का ढेर दिखाई दे रहा था. मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है.
![]() |
घर में मौजूद पीड़ित परिवार |

व्यवहार न्यायालय कर्मी रमाकांत सिंह के घर के कमरे में लगी आग, लाखों रुपये नकद और कीमती सामान खाक
स्थानीय लोगों ने मशक्कत कर आग पर पाया काबू, पुलिस ने पहुंचकर की घटना की जांच
बक्सर टॉप न्यूज़,. बक्सर नगर के कोइरपुरवा मोहल्ले में मंगलवार की देर शाम अचानक लगी आग ने एक परिवार की खुशियां पलभर में राख कर दीं. बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी, जिसने देखते ही देखते घर के एक पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में कमरे में रखे लाखों रुपये नकद, कीमती सामान और फ्लिपकार्ट के पार्सल जलकर राख हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार, यह मकान व्यवहार न्यायालय में कार्यरत ताईद रमाकांत सिंह का है. आग शाम करीब साढ़े सात बजे उनके पुत्र रोहित रंजन सिंह के कमरे में लगी. रोहित फ्लिपकार्ट में बतौर डिलीवरी बॉय कार्यरत हैं. घटना के समय वह घर के बाहर थे, तभी मोहल्ले में अचानक धुआं उठने से हड़कंप मच गया. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और धधकती आग देख तुरंत पानी और रेत डालकर आग बुझाने में जुट गए.
गृह स्वामियों के मुताबिक कंपनी की ओर से ग्राहकों से कलेक्शन किए गए रूपये कमरे में रखे थे. इसके अलावा 10 से 15 पार्सल भी कमरे में रखे थे, जो अगले दिन डिलीवरी के लिए तैयार थे. सभी नकदी और पार्सल आग की लपटों में जलकर पूरी तरह खाक हो गए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद घर में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य घरेलू वस्तुएं भी जल गईं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर का एक कमरा पूरी तरह झुलस चुका था. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की गई है. नुकसान का अनुमान अभी तक नहीं लगाया जा सका है.
इस हादसे के बाद परिवार के सदस्य सदमे में हैं. घर के अंदर का दृश्य ऐसा था कि हर ओर सिर्फ जली हुई वस्तुएं और राख का ढेर दिखाई दे रहा था. मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है.
0 Comments