अब पूरे राज्य में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है. “यह सिर्फ एक चुनाव नहीं बल्कि बिहार को नई दिशा देने का अभियान है,” उन्होंने कहा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस परिवर्तन यात्रा में साथ आएं और बिहार को विकास की पटरी पर लाने में भागीदारी निभाएं.
- ग्रामीणों से सीधा संवाद कर बोले – अब बदलाव तय, जनता विकास चाहती है
- 6 नवंबर को जन सुराज के पक्ष में मतदान की अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन ने मंगलवार को बक्सर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मझरिया, रामोबरिया, उपाध्यायपुर, पांडेयपुर, खराटी और हितन पडरी समेत कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया. तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि बिहार में अब जनता बदलाव के मूड में है और इस बार विकास ही चुनाव का मुख्य मुद्दा बनने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि लोग जन सुराज पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हैं और अब पूरे राज्य में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है. “यह सिर्फ एक चुनाव नहीं बल्कि बिहार को नई दिशा देने का अभियान है,” उन्होंने कहा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस परिवर्तन यात्रा में साथ आएं और बिहार को विकास की पटरी पर लाने में भागीदारी निभाएं.
जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया. बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकले और पार्टी प्रत्याशी से मुलाकात की. कई ग्रामीणों ने कहा कि वे इस बार विकास और पारदर्शिता के मुद्दे पर मतदान करेंगे. वहीं, तथागत हर्षवर्धन ने गांव-गांव जाकर जन सुराज पार्टी के संकल्पों और योजनाओं को विस्तार से बताया.
अभियान में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय भूमिका निभाई. दर्जनों समर्थकों ने प्रचार सामग्री वितरित की और लोगों को 6 नवंबर को जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार के हर गांव तक बदलाव की यह लहर पहुंचेगी और जन सुराज का सपना अब साकार होकर रहेगा.







.png)
.gif)








0 Comments