नगर के सिंडिकेट, अहिरौली और गोला घाट में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया. कलाकारों ने अपने जोशीले अभिनय, संवादों और गीतों से जनता का दिल जीत लिया और मतदान के प्रति जनचेतना जगाई.
- मोनालिसा संस्थान ने सिंडिकेट, अहिरौली और गोला घाट पर किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
- डीएम विद्यानंद सिंह बोले – ऐसे प्रयास बढ़ाएंगे मतदान प्रतिशत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार को स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत मोनालिसा संस्थान द्वारा नगर के सिंडिकेट, अहिरौली और गोला घाट में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया. कलाकारों ने अपने जोशीले अभिनय, संवादों और गीतों से जनता का दिल जीत लिया और मतदान के प्रति जनचेतना जगाई.
कार्यक्रम का मुख्य संदेश था – “छोड़ो बहाना, पहले दो वोट; यही है लोकतंत्र की असली चोट.”
इस नारे के साथ उपस्थित लोगों ने आगामी 6 नवम्बर को मतदान करने का संकल्प लिया. कलाकारों ने नाटक के माध्यम से बताया कि वोट देना केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक नागरिक कर्तव्य भी है. उन्होंने कहा कि एक वोट लोकतंत्र की दिशा तय करता है, इसलिए हर व्यक्ति को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए.
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, छात्र-छात्राएँ, महिलाएँ और आंगनवाड़ी सेविकाएँ मौजूद रहीं. लोगों ने कलाकारों के संवादों पर तालियाँ बजाकर उत्साह व्यक्त किया. वहीं युवाओं और प्रथम बार मतदाता बनने वाले नागरिकों ने भी मतदान दिवस पर वोट देने का वादा किया.
मोनालिसा संस्थान की निदेशक ने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में इस तरह की रचनात्मक गतिविधियाँ मतदाता जागरूकता अभियान को नई गति देती हैं. नुक्कड़ नाटक जैसे माध्यम से संदेश आम लोगों तक सहजता से पहुँचता है और उनमें लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाने की भावना जागृत होती है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी विद्यानंद सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे सृजनात्मक प्रयासों से समाज के हर वर्ग तक मतदान का संदेश प्रभावी ढंग से पहुँचता है. इससे जिले में मतदान प्रतिशत में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी.”
जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे 6 नवम्बर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं.







.png)
.gif)








0 Comments