राजपुर में जदयू चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने भरी जीत की हुंकार ..

कहा कि एनडीए की जीत संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की एकजुटता पर निर्भर करती है. उन्होंने कहा कि हर बूथ पर कार्यकर्ताओं को जनता से संपर्क बनाए रखना होगा और सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी मतदाताओं तक पहुंचानी होगी.


 





                                         


  • कार्यकर्ताओं से की संवाद, बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती पर दिया जोर
  • जनता तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने का लिया संकल्प, कार्यकर्ताओं में दिखा जोश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजपुर विधानसभा क्षेत्र के राजपुर बाजार में एनडीए समर्थित जनता दल (यू) के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को हुआ. इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की.

पूर्व मंत्री ने कहा कि एनडीए की जीत संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की एकजुटता पर निर्भर करती है. उन्होंने कहा कि हर बूथ पर कार्यकर्ताओं को जनता से संपर्क बनाए रखना होगा और सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी मतदाताओं तक पहुंचानी होगी. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने गांव, गरीब और किसान के उत्थान के लिए कई योजनाएं लागू की हैं, जिन्हें बताना हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है.

चुनाव कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में एनडीए के वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने उत्साह और समर्पण के साथ यह संकल्प लिया कि इस बार राजपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की जीत ऐतिहासिक होगी.

संतोष कुमार निराला ने कहा कि एनडीए सरकार सुशासन और विकास की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है. कार्यकर्ताओं की निष्ठा और जनता के सहयोग से यह यात्रा और भी सशक्त होगी. उन्होंने विश्वास जताया कि राजपुर की जनता इस बार फिर विकास के पक्ष में मतदान कर एनडीए को विजयी बनाएगी. इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न गांवों का दौरा किया तथा अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.












Post a Comment

0 Comments