वीडियो : डुमरांव में यादव समाज की नाराजगी का सुर तेज, माले विधायक पर गंभीर आरोप ..

कहा कि मणियां पंचायत के पूर्व मुखिया और राजद के कद्दावर नेता केशव प्रसाद सिंह 20 वर्षों तक पंचायत के मुखिया रहे, लेकिन वर्चस्व की राजनीति के चलते उनकी भी हत्या कर दी गई थी. इसी तरह पंचायत के ही उभरते नेता जगविलास सिंह और कुशवाहा समाज के कामेश्वर महतो की भी हत्या माले द्वारा कर दी गई थी.

 





                                         





- मनियां गांव के मुन्ना यादव बोले – माले ने की थी कई यादवों की हत्या, जनता अब सबक सिखाने को तैयार
- कहा – नीतीश सरकार ने किया विकास, इस बार डुमरांव से एनडीए को मिलेगा भारी समर्थन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल के बीच यादव समाज में नाराजगी की लहर देखने को मिल रही है. मनियां गांव के निवासी मुन्ना यादव ने माले विधायक अजीत कुशवाहा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक समय था जब माले संगठन ने वर्चस्व कायम करने के लिए यादव समाज के कई लोगों की हत्या कर दी थी. लेकिन आज वही संगठन के नेता डुमरांव के विधायक हैं और यादव समाज इस तथ्य को भूल चुका है. उन्होंने अपील की कि यादव समुदाय को चुनाव के समय इस बात को याद रखना चाहिए और अपने मताधिकार का इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए.

मुन्ना यादव ने बताया कि उस दौर में माले द्वारा की गई हत्याओं में उनके पिता राम भजन सिंह यादव भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि मणियां पंचायत के पूर्व मुखिया और राजद के कद्दावर नेता केशव प्रसाद सिंह 20 वर्षों तक पंचायत के मुखिया रहे, लेकिन वर्चस्व की राजनीति के चलते उनकी भी हत्या कर दी गई थी. इसी तरह पंचायत के ही उभरते नेता जगविलास सिंह और कुशवाहा समाज के कामेश्वर महतो की भी हत्या माले द्वारा कर दी गई थी.

मुन्ना यादव ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि जिन लोगों ने इन हत्याओं को अंजाम दिया, उनमें से सात को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, परंतु कुछ लोग साक्ष्य के अभाव में या किसी भी तरीके से बाहर हैं और अब वही विधायक अजीत कुशवाहा के संरक्षण में घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि यादव समाज के लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है, इसलिए विधायक यह दावा करते हैं कि उन्हें यादवों का वोट मिलेगा. इसे उन्होंने समाज की राजनीतिक भूल बताया.

उन्होंने कहा कि यादव समुदाय अब जाग चुका है और इस बार का चुनाव परिणाम इसका प्रमाण देगा. “हमारे समाज ने तय कर लिया है कि इस बार ऐसे लोगों को वोट नहीं देंगे जिन्होंने कभी हमारे अपने लोगों का खून बहाया,” मुन्ना यादव ने कहा.

विकास के सवाल पर उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में सड़क, सिंचाई, बिजली और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है. उन्होंने बताया कि पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है और महिलाओं को रोजगार के लिए 10 हजार रुपये की सहायता दी गई है.

उन्होंने विश्वास जताया कि डुमरांव विधानसभा से इस बार एनडीए को भारी समर्थन मिलेगा और राहुल सिंह विजय प्राप्त करेंगे. मुन्ना यादव के अनुसार, जनता अब विकास को प्राथमिकता दे रही है और पिछले घटनाक्रमों से सबक लेकर सही निर्णय लेने के मूड में है.
वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments