स्कूली बच्चों के पाठ्यक्रम में जोड़ा जाए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंधित विषय : बिनोद चौबे

कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केवल एक संगठन नहीं, बल्कि समाज सेवा और राष्ट्रवाद की जीती-जागती भावना है. उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि हमें संघ की विचारधारा को अपने जीवन में उतारकर भारत के विकास और इसकी सुरक्षा में योगदान देना चाहिए.






                                         



  • कम्हरिया गांव में आयोजित हुआ संघ का शताब्दी समारोह
  • देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना जीवन में उतारने का आह्वान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के कम्हरिया गांव में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष समारोह में पूर्व आईआरएस एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बिनोद कुमार चौबे ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि संघ के संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाया जाए और हर नवजवान इसमें शामिल होकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाए.

चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केवल एक संगठन नहीं, बल्कि समाज सेवा और राष्ट्रवाद की जीती-जागती भावना है. उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि हमें संघ की विचारधारा को अपने जीवन में उतारकर भारत के विकास और इसकी सुरक्षा में योगदान देना चाहिए.

अपने संबोधन में चौबे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार से आग्रह किया कि बच्चों के स्कूली पाठ्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंधित एक विषय को जोड़ा जाए, ताकि नई पीढ़ी भी इसकी विचारधारा और कार्यों से प्रेरणा ले सके. उन्होंने कहा कि यह संस्था देश के इतिहास और समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी है, इसलिए बच्चों को इसके बारे में शिक्षा मिलनी जरूरी है.

कार्यक्रम में चौबे ने बक्सर में संघ से जुड़े महान विभूति राजेन्द्र जी के योगदान को भी याद किया और कहा कि उनकी प्रेरणा से संघ की परंपरा और भी मजबूत हुई है. उन्होंने लोगों से संघ की एकजुटता और सेवा भाव को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की.

अंत में चौबे ने भारत माता की जय के नारों के साथ अपने संबोधन का समापन किया.











Post a Comment

0 Comments