विजयादशमी महोत्सव : "दामा पंथ" लीला का मंचन देख भाव-विभोर हुए श्रद्धालु, आज होगा श्रीराम का राज्याभिषेक ..

भगवान भक्ति में लीन दामा जी को बाद में एक नवाब के यहां तहसीलदार की नौकरी मिलती है. जब क्षेत्र में सूखा पड़ता है, तो दयालु स्वभाव वाले दामा जी किसानों के लिए अन्न का गोदाम खोल देते हैं. इस पर उनके मियां मुंशी द्वारा नवाब से शिकायत की जाती है, जिसके बाद नवाब उन्हें फांसी देने का आदेश देता है.

मंचन करते कलाकार





                                         




  • रामलीला मैदान में 22 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव का इक्कीसवां दिन रहा खास
  • रविवार को होगा भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक और फुलों की दिव्य होली

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : श्री रामलीला समिति, बक्सर के तत्वावधान में रामलीला मैदान स्थित विशाल मंच पर चल रहे 22 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव का इक्कीसवां दिन भक्ति और आस्था से परिपूर्ण रहा. शनिवार को आयोजित मंचन में श्रीधाम वृंदावन से पधारी सुप्रसिद्ध रामलीला मंडली — श्री राधा माधव रासलीला एवं रामलीला संस्थान ने स्वामी सुरेश उपाध्याय ‘व्यासजी’ के सफल निर्देशन में “दामा पंथ” नामक प्रसंग का भावनात्मक प्रस्तुतीकरण किया.

इस लीला में दिखाया गया कि दामा जी मेदिनीपुर के एक ब्राह्मण शिक्षक होते हैं, जो अत्यंत धार्मिक प्रवृत्ति के कारण अपनी नौकरी खो देते हैं. भगवान भक्ति में लीन दामा जी को बाद में एक नवाब के यहां तहसीलदार की नौकरी मिलती है. जब क्षेत्र में सूखा पड़ता है, तो दयालु स्वभाव वाले दामा जी किसानों के लिए अन्न का गोदाम खोल देते हैं. इस पर उनके मियां मुंशी द्वारा नवाब से शिकायत की जाती है, जिसके बाद नवाब उन्हें फांसी देने का आदेश देता है.

जैसे ही दामा जी विठ्ठल भगवान का भजन करते हैं, स्वयं विठ्ठल भगवान उनके सेवक बनकर नवाब के पास पहुंचते हैं. अपनी झोली से नवाब के खाली गोदामों को अनाज से भर देते हैं. यह देख नवाब आश्चर्यचकित होकर भगवान की भक्ति में लीन हो जाता है और अंततः दामा जी को फांसी से मुक्त कर देता है. भावपूर्ण इस प्रसंग के दौरान पूरा वातावरण “जय श्रीकृष्ण” के जयघोष से गूंज उठा. श्रद्धालु भक्ति में डूबकर भाव-विभोर हो उठे.

कार्यक्रम के दौरान समिति के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने जानकारी दी कि रविवार को नगर के श्रीचन्द्र मंदिर पर रात्रि 8 बजे से भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक एवं फुलों की दिव्य होली मिलन लीला का आयोजन किया जाएगा, जो इस वर्ष के विजयादशमी महोत्सव का समापन कार्यक्रम होगा.











Post a Comment

0 Comments