R.K. ज्वैलर्स ने लॉन्च किया गोल्ड- सिल्वर निवेश का नया ऐप, पहले 100 ग्राहकों को मिलेगा गोल्ड गिफ्ट ..

पिछले कुछ वर्षों में इनकी कीमतों में हुई लगातार वृद्धि ने निवेशकों को अच्छा लाभ दिया है. इस ऐप के माध्यम से ग्राहक डिजिटल रूप से सुरक्षित लेन-देन कर सकते हैं और बाजार की उतार-चढ़ाव की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.





                                         





- घर बैठे करें सोने-चांदी में निवेश और खरीदारी का आसान तरीका
- 5 अक्टूबर को बक्सर के पुराने चौक स्थित शोरूम में हुआ ऐप का शुभारंभ

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में पहली बार सोने-चांदी में सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश का नया विकल्प लेकर आया है R.K. ज्वैलर्स. कंपनी की ओर से रविवार को पुराने चौक स्थित राजकिशोर गोल्ड ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम पर एक विशेष कार्यक्रम के दौरान "R.K. Jewellers App" को लॉन्च किया गया. इस ऐप के माध्यम से ग्राहक अब घर बैठे ही सोने और चांदी में निवेश व खरीदारी कर सकेंगे.

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि सोना-चांदी न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि आर्थिक रूप से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. पिछले कुछ वर्षों में इनकी कीमतों में हुई लगातार वृद्धि ने निवेशकों को अच्छा लाभ दिया है. इस ऐप के माध्यम से ग्राहक डिजिटल रूप से सुरक्षित लेन-देन कर सकते हैं और बाजार की उतार-चढ़ाव की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

R.K. ज्वैलर्स के संचालक राजकिशोर ने बताया कि इस ऐप का उद्देश्य निवेशकों को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराना है जहां वे पूरी पारदर्शिता के साथ निवेश कर सकें. उन्होंने कहा कि “हम चाहते हैं कि बक्सर के लोग भी अब तकनीक के माध्यम से सोने-चांदी में निवेश कर लाभान्वित हों.”

इस अवसर पर उद्घाटन समारोह में आए पहले 100 आगंतुकों को विशेष रूप से 100mg गोल्ड से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

R.K. ज्वैलर्स की ओर से धनतेरस और दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी गईं. साथ ही उपस्थित लोगों से अपील की गई कि वे इस ऐप के माध्यम से निवेश कर अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाएं.

स्थान : पुराना चौक, बक्सर
संपर्क : 9572031045









Post a Comment

0 Comments