बताया कि रक्तदान से नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, हृदय रोग और कैंसर का खतरा कम होता है तथा शरीर में आयरन की मात्रा नियंत्रित रहती है. उन्होंने कहा कि रक्तदान प्रक्रिया में रक्तदाताओं का रक्तचाप, नाड़ी, तापमान, हीमोग्लोबिन और एचआईवी, हेपेटाइटिस बी-सी व सिफिलिस की जांच निःशुल्क की जाती है.
![]() |
| रक्तदान करते ब्लड संस्था के सदस्य |
- रेड क्रॉस चेयरमैन सुरेश अग्रवाल और शिव जी ख्रमका ने किया उद्घाटन
- 20 नवंबर को होगा अगला रक्तदान शिविर. युवाओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्मृति शेष भारत प्रसाद शर्मा की बारहवीं पुण्यतिथि पर ब्लड बक्सर द्वारा रविवार 16 नवंबर 2025 को रक्तदान महादान जीवनदान शिविर और जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. मध्य लोहन्दी भवन, आर एन पथ, नगर परिषद के पीछे आयोजित इस शिविर में कुल 11 रक्तवीरों ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया.
शिविर का उद्घाटन रेड क्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिव जी ख्रमका ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान रेड क्रॉस के ब्लड कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल और जदयू नगर अध्यक्ष संजय चौधरी भी उपस्थित रहे. आज के शिविर में रवि शंकर शर्मा, राजा बाबू, महेश भौतिक, अमर शर्मा, मंजीत शर्मा, विवेक कुशवाहा, अनमोल अग्रवाल, सागर वर्मा, राकेश कुमार, प्रशांत राय और संतोष संकर देशमुख ने रक्तदान किया.
![]() |
| रक्तदाता को सम्मानित करते ब्लड संस्था के सदस्य |
ब्लड बक्सर के सुमित मानसिंहका ने बताया कि रक्तदान से नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, हृदय रोग और कैंसर का खतरा कम होता है तथा शरीर में आयरन की मात्रा नियंत्रित रहती है. उन्होंने कहा कि रक्तदान प्रक्रिया में रक्तदाताओं का रक्तचाप, नाड़ी, तापमान, हीमोग्लोबिन और एचआईवी, हेपेटाइटिस बी-सी व सिफिलिस की जांच निःशुल्क की जाती है. इससे व्यक्ति अपने स्वास्थ्य की वास्तविक स्थिति जान पाता है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे साल में कम से कम एक या दो बार रक्तदान करें.
ब्लड बक्सर के प्रविव रंजन ने बताया कि एक यूनिट रक्त किसी की जान बचा सकता है और मरीजों के उपचार में बेहद महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने बताया कि यह इस माह का पहला कैंप है और अगला शिविर 20 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. इच्छुक युवा 8804433322 नंबर पर कॉल कर या ऑनलाइन लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
ब्लड बक्सर के संचालक प्रियेश ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि “शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा” अभियान के तहत शुभ अवसरों पर रक्तदान की नई परंपरा शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि ब्लड बैंक में रक्त की कमी कभी न हो. शिविर में राधिका इंटरप्राइजेज का विशेष सहयोग रहा और ब्लड बक्सर द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
शिविर को सफल बनाने में सुमेघा कुमारी, प्रभा रंजन, निशा कुमारी, नसीम नायक, कुमार गौरव, राजन कुमार, संतोष कुमार, अनुराग कुमार, अवदेश जी तथा राधिका इंटरप्राइजेज की टीम का सराहनीय योगदान रहा.







.png)
.gif)








0 Comments