फिर पेश की गई मानवता की मिसाल, भोजन बैंक के 32वें सप्ताह में जरूरतमंदों को मिला सहारा ..

इस आयोजन में बड़ी संख्या में गरीबों और जरूरतमंदों को प्रसाद रूपी भोजन कराया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लक्ष्मी नारायण, अधिवक्ता अकरम, मदन मोहन वर्मा और चन्दन वर्मा ने संयुक्त रूप से किया.

भोजन करते लोग





                                         





  • प्रसाद रूपी भोजन और कम्बल वितरण से खिले गरीबों के चेहरे
  • समाजसेवियों का बढ़ा सहयोग. अगला आयोजन 23 नवंबर को रेलवे स्टेशन पर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के तहत संचालित भोजन बैंक बक्सर ने रविवार को 32वें सप्ताह का साप्ताहिक सेवा कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया. रविवार को हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में गरीबों और जरूरतमंदों को प्रसाद रूपी भोजन कराया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लक्ष्मी नारायण, अधिवक्ता अकरम, मदन मोहन वर्मा और चन्दन वर्मा ने संयुक्त रूप से किया.

कार्यक्रम के दौरान मंटू वर्मा (उजियार), राहुल वर्मा और प्रमोद केशरी (एलआइसी) ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक हैं. उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और जरूरतमंदों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य माना जाता है.

कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग मदन मोहन वर्मा, अमित पाण्डेय (गोला घाट), राज कमल, रमेश वर्मा, एक अन्य अभिभावक, डॉक्टर मोईन साहब (पुराना भोजपुर), अतहर खान (इमाम पुराना भोजपुर), जामा भोजपुर और मंटू वर्मा (उजियार) द्वारा किया गया. इन सभी के सहयोग से गरीबों के बीच कम्बल वितरण भी संपन्न हुआ. ग्राम पंचायत कमरपुर के पंचायत सचिव नन्द किशोर के जन्मदिन पर मिठाई भी बांटी गई.

भोजन वितरण की तैयारी करते संस्था के सदस्य 

वहीं विवेक कुमार मौर्य ने अपनी माता स्वर्गीय मीना देवी (ग्राम समहुता) की तृतीय पुण्यतिथि पर भोजन कार्यक्रम में आने वाला पूरा खर्च वहन किया. संस्थान की पूरी टीम ने सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.

आज के कार्यक्रम में शिक्षक बाला जी, हाफी इमरान शामसी, पंकज, अनिल वर्मा, बब्लु गुप्ता, राहुल वर्मा, चन्दन उपाध्याय, कृष्णा केशरी, शिक्षक दुलार चंद, राज श्रीवास्तव, संतोष वर्मा, मोहम्मद अतहर, हरी ओम, अजित वर्मा (चुरामनपुर), जय राम सिंह, अर्जुन सिंह, शिवम राय, प्रभात शर्मा, मनोज गुप्ता, रौशन पांडेय, चंदू सिंह, प्रीतम कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के अंत में दिव्यांग संघ बक्सर के जिलाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, अधिवक्ता राजेश, संतोष वर्मा और गायक गुड्डू पाठक ने भोजन बैंक को लगातार संचालित रखने के लिए सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.

संस्थान के सचिव राजीव कुमार और भोजन बैंक मार्गदर्शन टीम के भुआली वर्मा ने लोगों से आग्रह किया कि आगामी रविवार 23.11.2025 को सुबह 9 बजे बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में पुनः आयोजित होने वाले सेवा कार्यक्रम में शामिल होकर जरूरतमंदों को भोजन कराएं और पुण्य के भागी बनें.

सम्पर्क : 9122198492, 7979739534










Post a Comment

0 Comments