बारातियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल ..

कार अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में तीन लोग सवार थे, जो चौसा निवासी जगत कुशवाहा के यहां नतिनी की शादी में शामिल होने पहुंच रहे थे. दुर्घटना इतनी तेज थी कि वाहन सड़क किनारे जाकर पलट गया और उसमें बैठे तीनों लोग घायल हो गए.






                                         




सायर गांव से बारात में आ रहे तीन लोग हुए घायल
एक की स्थिति गंभीर, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा बारे मोड़ के पास रविवार की शाम उस समय बड़ी दुर्घटना हो गई, जब सायर गांव से बारात में शामिल होने आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में तीन लोग सवार थे, जो चौसा निवासी जगत कुशवाहा के यहां नतिनी की शादी में शामिल होने पहुंच रहे थे. दुर्घटना इतनी तेज थी कि वाहन सड़क किनारे जाकर पलट गया और उसमें बैठे तीनों लोग घायल हो गए.

घायलों में सुजीत कुमार, उम्र 36 वर्ष, पता – करलिया, गाजीपुर को अधिक चोटें आईं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पहले चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं कार में सवार दो अन्य व्यक्तियों — एक अज्ञात युवक, उम्र लगभग 25 वर्ष, गांव – गहमर, तथा राकेश कुमार, उम्र 42 वर्ष, गांव – गहमर — को भी चोटें आईं, जिन्हें स्थानीय स्तर पर इलाज प्रदान किया गया. सदर अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सौरव राय ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सुजीत कुमार की स्थिति फिलहाल स्थिर है और आवश्यक इलाज जारी है.

शराब के नशे में ड्राइविंग की आशंका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी और प्राथमिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि चालक शराब के नशे में था, जिसके कारण वाहन पर से उसका नियंत्रण हट गया और कार सड़क किनारे पलट गई. हालांकि, इस आशंका की अब तक किसी भी स्तर पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चालक के मेडिकल परीक्षण की तैयारी की जा रही है.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय चेयरमैन प्रतिनिधि डॉक्टर मनोज कुमार यादव घटनास्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों के इलाज की जानकारी ली. उन्होंने मौजूद चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. उधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.










Post a Comment

0 Comments