पूर्व विधायक मुन्ना तिवारी ने साथियों के साथ की समीक्षा बैठक, में हार के कारणों पर मंथन ..

चुनाव परिणाम से जुड़े प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा की और सभी कार्यकर्ताओं से विस्तृत सुझाव प्राप्त किए. मंथन के बाद सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी और केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया.  





                                         



  • महागठबंधन की रणनीति और संगठनात्मक ढिलाई को बताया गया प्रमुख वजह
  • चुनाव आयोग की भूमिका पर भी कांग्रेस ने जताई गहरी शंका

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई. यह बैठक 2025 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी की हार के कारणों का विस्तृत आकलन करने के उद्देश्य से बुलाई गई थी. करीब चार घंटे तक चली इस बैठक में पूर्व विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के साथ-साथ सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रदेश प्रतिनिधि, वरिष्ठ कांग्रेसजन और एआईसीसी सदस्यों ने हिस्सा लिया.

बैठक के दौरान डॉ. पांडेय ने चुनाव परिणाम से जुड़े प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा की और सभी कार्यकर्ताओं से विस्तृत सुझाव प्राप्त किए. मंथन के बाद सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी और केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया. उन्होंने बताया कि आने वाले दो सप्ताह में बूथ-स्तर पर गहन विश्लेषण किया जाएगा, जिसके लिए विशेष टीमें गठित की जाएँगी.

डॉ. पांडेय ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कई चरणों में संदेहजनक परिस्थितियाँ उत्पन्न हुईं, जिनसे लोकतंत्र की पारदर्शिता प्रभावित होती दिखी. केंद्र सरकार के दबाव में चुनाव आयोग द्वारा की गई कार्यवाहियों पर भी उन्होंने शंका जताई और कहा कि विपक्षी मतों में देखे गए असामान्य उतार-चढ़ाव चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी इस खतरे को पिछले छह महीनों से लगातार उठाते रहे हैं.

बैठक में चर्चा के दौरान कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी की नई कमेटी का अनुमोदन लंबित रहने से संगठनात्मक तैयारी कमजोर रही. इस विषय को भी प्रस्ताव में शामिल किया गया. साथ ही, महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद के नाम की समयपूर्व घोषणा को भी हार के प्रमुख कारणों में गिना गया. कई क्षेत्रों में यह निर्णय जनता को स्वीकार नहीं हुआ, जिसका असर मतदान प्रतिशत में देखा गया.

अंत में डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की रक्षा, जनसेवा और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्ध है. उन्होंने आश्वासन दिया कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएँगे.











Post a Comment

0 Comments