जिला नियोजनालय बक्सर में 18 नवम्बर को रोजगार शिविर का आयोजन ..

गुजरात में ट्रेनिंग पद के लिए 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन करेगी. यहां 12वीं या आईटीआई योग्यता वाले युवाओं के लिए 30 पदों पर 19600 रुपये मासिक स्टाइपेंड निर्धारित है. 






                                         







  • युवा अभ्यर्थियों के लिए बेहतर नौकरी का अवसर
  • दो कंपनियां करेंगी चयन, ऑन-स्पॉट NCS पोर्टल निबंधन की सुविधा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर जिला नियोजनालय बक्सर की ओर से 18 नवम्बर 2025 को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर संयुक्त श्रम भवन बक्सर में आयोजित होगा, जो आईटीआई बक्सर के परिसर में अवस्थित है. जिला प्रशासन के अनुसार शिविर का उद्देश्य जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है.

प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर के अनुसार इस रोजगार शिविर में दो प्रसिद्ध कंपनियां अभ्यर्थियों का चयन करेंगी. SATA VIKAS INDIAN PVT. LTD में 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के 12वीं व आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए 20 पद उपलब्ध हैं. यहां चयनित अभ्यर्थियों को हरियाणा में ट्रेनिंग पद पर 12758 से 13320 रुपये वेतन दिया जाएगा. वहीं WESTERN REFRIGERATION PVT. LTD गुजरात में ट्रेनिंग पद के लिए 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन करेगी. यहां 12वीं या आईटीआई योग्यता वाले युवाओं के लिए 30 पदों पर 19600 रुपये मासिक स्टाइपेंड निर्धारित है.

अभ्यर्थियों को 18 नवम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच संयुक्त श्रम भवन पहुंचकर आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र व ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट (यदि हो) साथ लाने होंगे. मौके पर ही एनसीएस पोर्टल पर निःशुल्क निबंधन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. जिला नियोजन पदाधिकारी ने योग्य अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रोजगार का लाभ उठाएं.







Post a Comment

0 Comments