बक्सर में 14 नवम्बर को मतगणना: चारों विधानसभा क्षेत्रों की निगरानी के लिए पहुंचे IAS प्रेक्षक, जिला अतिथि गृह बना नियंत्रण केंद्र ..

बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 नवम्बर को होने वाली मतगणना की तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं. समाहरणालय बक्सर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रेक्षक जिला अतिथि गृह में ठहराए गए हैं, जहां वे प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:30 बजे से 11:30 बजे तक निर्वाचन संबंधी शिकायतों और आवश्यक सूचनाओं के लिए उपलब्ध रहेंगे.





                                         




  • मतगणना स्थल जिला अतिथि गृह में तैयारियां पूरी, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संचालन पर प्रशासन का जोर
  • शिकायत या जानकारी के लिए प्रेक्षकों से निर्धारित समय पर संपर्क किया जा सकेगा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत बक्सर जिले में 14 नवम्बर को मतगणना होगी. इसके लिए चारों विधानसभा क्षेत्रों — ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव और राजपुर (अ0जा0) — में मतगणना प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है. भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा नियुक्त ये प्रेक्षक स्वतंत्र और निष्पक्ष वातावरण में मतगणना की पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे.

जिला सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 नवम्बर को होने वाली मतगणना की तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं. समाहरणालय बक्सर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रेक्षक जिला अतिथि गृह में ठहराए गए हैं, जहां वे प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:30 बजे से 11:30 बजे तक निर्वाचन संबंधी शिकायतों और आवश्यक सूचनाओं के लिए उपलब्ध रहेंगे.

बक्सर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना प्रेक्षक विकस गुप्ता (IAS) को नियुक्त किया गया है, जिनका संपर्क नंबर 779833177 और ईमेल आईडी Observerbuxar200@gmail.com है. वे जिला अतिथि गृह, कक्ष संख्या 03, प्रथम तल में ठहराए गए हैं.

राजपुर (अ0जा0) विधानसभा के लिए के. विवेकानंदन (IAS) को मतगणना प्रेक्षक बनाया गया है. उनका संपर्क नंबर 9065330137 और ईमेल आईडी gobsv.rajpur202@gmail.com है. उनका आवासन स्थल जिला अतिथि गृह के कक्ष संख्या 04, प्रथम तल पर है.

डुमरांव विधानसभा के प्रेक्षक एन. ए. गुंडे (IAS) हैं, जिनका मोबाइल नंबर 8757330137 और ईमेल आईडी Observerdumroan201@gmail.com है. वे जिला अतिथि गृह के कक्ष संख्या 05 में ठहराए गए हैं.

ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभजोत सिंह (IAS) को मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. उनका मोबाइल नंबर 7779986919 और ईमेल आईडी Observer199br@gmail.com है. वे कक्ष संख्या 06, प्रथम तल, जिला अतिथि गृह में निवास करेंगे.

प्रशासन ने मतदाताओं और उम्मीदवारों से अपील की है कि यदि चुनाव से संबंधित कोई शिकायत या सूचना हो तो वे निर्धारित समय पर संबंधित मतगणना प्रेक्षक से संपर्क करें, ताकि मतगणना प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हो सके.










Post a Comment

0 Comments