बक्सर के ऋषभ राय चौधरी को मिलेगा चेतन चौहान पुरस्कार, राष्ट्रीय स्तर पर फिर चमका बिहार का नाम ..

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान जफर इकबाल जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं. ऐसे सम्माननीय व्यक्तित्वों की सूची में अब ऋषभ राय चौधरी का नाम भी जुड़ गया है.





                                         







  • 15 नवम्बर को दिल्ली में होगा सम्मान समारोह
  • बक्सर में खुशी की लहर, हर वर्ग ने दी बधाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के लिए गर्व का क्षण है. जिले के प्रतिभाशाली युवा ऋषभ राय चौधरी को इस वर्ष के राष्ट्रीय चेतन चौहान पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जो समर्पण, दृढ़ता और खेल भावना के आदर्श उदाहरण हैं. सम्मान समारोह 15 नवम्बर 2025 को कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में आयोजित होगा.

ऋषभ राय चौधरी, शिक्षाविद् सह समाजसेवी डॉ रमेश कुमार के पुत्र हैं और वर्तमान में एक प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के तृतीय वर्ष के छात्र हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से बक्सर और बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है.

‘चेतन चौहान पुरस्कार’ के पूर्व विजेताओं में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान जफर इकबाल जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं. ऐसे सम्माननीय व्यक्तित्वों की सूची में अब ऋषभ राय चौधरी का नाम भी जुड़ गया है.

इस उपलब्धि की खबर मिलते ही बक्सर में खुशी की लहर दौड़ गई. जिले के बुद्धिजीवियों, चिकित्सकों, खेल कोचों, खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और शिक्षकों ने ऋषभ की इस सफलता पर गर्व जताया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.







Post a Comment

0 Comments