उन्होंने युवाओं, महिलाओं और पहली बार वोट डालने वालों से विशेष रूप से आग्रह किया कि वे उत्साहपूर्वक मतदान केंद्र तक जाएं और अपना योगदान दें.
मतदाता जागरूकता को लेकर रेडक्रॉस सचिव ने की अपील
6 नवंबर को बक्सर में होगा मतदान, जनता से लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी की अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर अपीलें लगातार जारी हैं. इसी क्रम में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने जिलेवासियों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 6 नवंबर को होने वाले मतदान में हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए.
डॉ. तिवारी ने कहा कि एक-एक वोट की अहमियत बहुत बड़ी होती है. मतदाताओं को यह समझना होगा कि उनका वोट ही आने वाले पांच वर्षों के विकास की दिशा तय करता है. उन्होंने युवाओं, महिलाओं और पहली बार वोट डालने वालों से विशेष रूप से आग्रह किया कि वे उत्साहपूर्वक मतदान केंद्र तक जाएं और अपना योगदान दें.
उन्होंने कहा कि बक्सर के हर मतदाता की भागीदारी से ही सशक्त लोकतंत्र की स्थापना संभव है. मतदान के दिन हर व्यक्ति को अपने परिवार, मित्रों और पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए. रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा भी लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके.







.png)
.gif)







0 Comments