कहा कि जनता का यह प्रेम उनके लिए सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने कहा कि राजपुर की जनता ने हर बार विकास को प्राथमिकता दी है, और इस बार भी वह जनसरोकार के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं.
- छावनी से कोरान सराय तक रोड शो में दिखा अपार जन समर्थन
- जनता ने कहा – तीर छाप पर बटन दबाएं, बिहार में विकास लाएं
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आगामी 6 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले मंगलवार को राजपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां चरम पर रहीं. प्रचार का आज अंतिम दिन था, और इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता संतोष कुमार निराला ने जज साहब की छावनी से भव्य रोड शो की शुरुआत की, जो विभिन्न गांवों से होते हुए कोरान सराय तक पहुंचा. इस दौरान जनता का जोश और समर्थन देखने लायक था.
रोड शो में हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति ने इसे ऐतिहासिक बना दिया. जगह-जगह लोगों ने फूल-मालाओं से निराला का स्वागत किया और उनके समर्थन में नारे लगाए. पूरा राजपुर “तीर छाप पर बटन दबाएं, बिहार में विकास लाएं” के नारों से गूंज उठा. जनता के अपार स्नेह और आशीर्वाद से भावविभोर हुए संतोष कुमार निराला ने कहा कि जनता का यह प्रेम उनके लिए सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने कहा कि राजपुर की जनता ने हर बार विकास को प्राथमिकता दी है, और इस बार भी वह जनसरोकार के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं.
पूर्व मंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में उन्होंने राजपुर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है — चाहे वह सड़कों का विस्तार हो, शिक्षा संस्थानों की स्थापना हो या स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता एक बार फिर उन्हें मौका देगी ताकि राजपुर के विकास को और गति दी जा सके.
कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला. समर्थकों ने कहा कि निराला का नेतृत्व क्षेत्र के लिए विकास और स्थिरता की गारंटी है. रोड शो के दौरान जगह-जगह महिला मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक स्वागत किया.
प्रचार के शोरगुल के थमने के साथ अब सभी की निगाहें 6 नवंबर को होने वाले मतदान पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि राजपुर की जनता विकास की निरंतर यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए किसे चुनती है.







.png)
.gif)







0 Comments