आरपीएफ ने संबंधित कोच को अटेंड कर यात्री द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर ट्रॉली बैग को सुरक्षित उतार लिया. बैग की जांच में नए कपड़े, उपयोगी सामान और कुल 50 हजार रुपये नकद बरामद हुए.

- रेल मदद पर मिली सूचना पर तुरंत हरकत में आई आरपीएफ
- एर्नाकुलम एक्सप्रेस से बरामद कर यात्री को सौंपा गया ट्रॉली बैग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेल मदद के माध्यम से मिली सूचना पर आरपीएफ बक्सर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक यात्री का छूटा हुआ ट्रॉली बैग सुरक्षित बरामद कर उसे उसके मालिक को सौंप दिया. बैग में उपयोगी सामानों के साथ 50 हजार रुपये नकद भी मौजूद थे. अपना सामान वापस पाकर यात्री के चेहरे पर खुशी झलक उठी.
मामले की जानकारी के अनुसार रेल मदद पर सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 22669 एर्नाकुलम एक्सप्रेस के कोच संख्या B1 बर्थ संख्या 3 पर यात्रा कर रहे यात्री मोहम्मद शाहिद नवाज का ट्रॉली बैग छूट गया है. यात्री डीडीयू स्टेशन पर उतर चुके थे. उन्होंने बैग के रंग, आकार और पहचान संबंधी विवरण आरपीएफ को उपलब्ध कराया.
सूचना मिलते ही आरपीएफ बक्सर की टीम सक्रिय हो गई. जैसे ही एर्नाकुलम एक्सप्रेस बक्सर स्टेशन पहुंची, आरपीएफ ने संबंधित कोच को अटेंड कर यात्री द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर ट्रॉली बैग को सुरक्षित उतार लिया. बैग की जांच में नए कपड़े, उपयोगी सामान और कुल 50 हजार रुपये नकद बरामद हुए.
इसके बाद जब यात्री बक्सर पहुंचे, तो आरपीएफ ने संपूर्ण सामान सही-सलामत उन्हें सौंप दिया. आरपीएफ के उप निरीक्षक दिनेश चौधरी ने बताया कि रेल मदद के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर तुरंत कार्रवाई की गई और यात्री की सहायता सुनिश्चित की गई. यात्री अपना सामान पाकर बेहद प्रसन्न थे और उन्होंने आरपीएफ की तत्परता की सराहना की.







.png)
.gif)







0 Comments