मतदाताओं समेत निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रेक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया. दोनों अधिकारियों ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान प्रशासनिक समन्वय और जनता के सहयोग का परिणाम है.
- शाम चार बजे जारी हुआ अंतिम डेटा, जिले में औसतन 61.83 प्रतिशत हुआ मतदान
- बक्सर में सबसे अधिक 65.41% तो डुमरांव में 60.55% दर्ज, शांतिपूर्ण और पारदर्शी रहा चुनाव
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण में जिले में संपन्न हुए मतदान का अंतिम आंकड़ा शुक्रवार की शाम चार बजे जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया. समाहरणालय स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालय की प्रेस विज्ञप्ति संख्या-284 के अनुसार बक्सर जिले में कुल 61.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह और पुलिस अधीक्षक बक्सर ने मतदाताओं समेत निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रेक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया. दोनों अधिकारियों ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान प्रशासनिक समन्वय और जनता के सहयोग का परिणाम है.
जारी आंकड़ों के अनुसार, चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा — ब्रह्मपुर में 59.76%, बक्सर में 65.41%, डुमरांव में 60.55% और राजपुर (SC) में 62.67%. प्रशासन ने बताया कि यह प्रतिशत वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव और वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की तुलना में उल्लेखनीय सुधार को दर्शाता है. मतदान प्रक्रिया के दौरान जिले के सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे मतदान का माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण और भयमुक्त रहा.
प्रशासन ने बताया कि इस बार मतदान प्रक्रिया को और अधिक सुचारू बनाने के लिए तकनीकी साधनों और निगरानी तंत्र का प्रभावी उपयोग किया गया. प्रत्येक मतदान केंद्र पर कर्मियों की तैनाती, नियंत्रण कक्षों से सतत मॉनिटरिंग और पुलिस की चौकसी ने मतदान को व्यवस्थित बनाए रखा.
जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने कहा कि “निर्वाचन में जुड़े प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी ने समर्पण और जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभाई, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं.” वहीं, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “मतदाताओं का अनुशासन और उत्साह इस बार के चुनाव की सबसे बड़ी ताकत रही.”
अंत में प्रशासन ने बक्सर जिले के सभी मतदाताओं के प्रति विशेष धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होंने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जिले का गौरव बढ़ाया. प्रशासन ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी मतदाता इसी तरह लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे.







.png)
.gif)







0 Comments