जिले के सभी थाना परिसरों में भी वंदे मातरम् का सामूहिक गायन आयोजित किया गया. थानाध्यक्षों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने एक साथ खड़े होकर गीत के हर शब्द में मातृभूमि के प्रति अपनी आस्था और समर्पण व्यक्त किया.
- समाहरणालय सभागार से लेकर सभी थाना परिसरों में हुआ सामूहिक गायन
- अधिकारियों व कर्मियों ने राष्ट्रभक्ति के सुरों से भरा वातावरण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : वंदे मातरम् गान के गौरवशाली 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को पूरे बक्सर जिले में देशभक्ति का माहौल छा गया. एक ओर जहां समाहरणालय सभागार में सामूहिक वंदे मातरम् गायन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, वहीं जिले के सभी थाना परिसरों में भी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने एक साथ इस राष्ट्रीय गीत को स्वरबद्ध कर देशभक्ति का संदेश दिया.
जिला जन संपर्क कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति (संख्या-286) के अनुसार, बक्सर समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में हुए इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त आकाश कुमार चौधरी की उपस्थिति में सामूहिक वंदे मातरम् गायन हुआ. इस अवसर पर अपर समाहर्ता बक्सर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान सभागार देशभक्ति के सुरों से गूंज उठा और उपस्थित अधिकारियों ने इस अवसर को देश की एकता और अखंडता के प्रतीक के रूप में मनाया.
इसके साथ ही जिले के सभी थाना परिसरों में भी वंदे मातरम् का सामूहिक गायन आयोजित किया गया. थानाध्यक्षों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने एक साथ खड़े होकर गीत के हर शब्द में मातृभूमि के प्रति अपनी आस्था और समर्पण व्यक्त किया. वंदे मातरम् के गूंजते स्वरों ने पूरे पुलिस बल को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया.
अधिकारियों ने कहा कि वंदे मातरम् मात्र एक गीत नहीं, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा है जिसने देश की कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है. बक्सर प्रशासन एवं बिहार पुलिस द्वारा इस आयोजन को पूरे उत्साह और सम्मान के साथ सम्पन्न किया गया.
गौरतलब है कि वंदे मातरम् गीत की रचना वर्ष 1875 में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने की थी, जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राष्ट्रप्रेम और आज़ादी का प्रेरक सूत्र बना. आज, इस गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर बक्सर में हुए इन आयोजनों ने देशभक्ति की भावना को एक बार फिर जीवंत कर दिया.







.png)
.gif)







0 Comments