मतगणना दिवस पर बंद रहेंगे सभी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थान ..

कहा गया है कि मतगणना के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने और प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

मतगणना केंद्र का निरीक्षण करते डीएम - एसपी 
 





                                         







14 नवंबर को जिला प्रशासन ने दिए निर्देश
बक्सर में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया निर्णय

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी, बक्सर की ओर से जारी कार्यालय आदेश के अनुसार, मतगणना दिवस यानी 14 नवंबर 2025 (शुक्रवार) को जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी विद्यालयों (संस्कृत एवं मदरसा सहित) के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे.

आदेश में कहा गया है कि मतगणना के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने और प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

इस आदेश पर जिला पदाधिकारी, बक्सर की सहमति प्राप्त की गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से यह सूचना सभी संबंधित पदाधिकारियों को भेजी गई है. इसमें सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रतिलिपि प्रेषित की गई है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि यह आदेश केवल मतगणना दिवस पर लागू रहेगा. 15 नवंबर से सभी संस्थान पूर्ववत रूप से खुलेंगे.

जिला प्रशासन ने अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इस आदेश का पालन करें और मतगणना दिवस पर अनावश्यक रूप से विद्यालय या कोचिंग संस्थान न जाएं.







Post a Comment

0 Comments