झाड़ियों के पास मिला युवती का शव ..

अज्ञात युवती का शव मिलने की जानकारी सामने आई है. झाड़ियों के पास सड़ी–गली अवस्था में पड़े शव को देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. शव की हालत यह संकेत दे रही है कि मौत को कई दिन बीत चुके हैं, जिससे पहचान करना बेहद मुश्किल हो रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर 





                                         




- गोकुल जलाशय किनारे मिली लाश, शव पूरी तरह सड़ी–गली अवस्था में
- बाढ़ में बहकर आने की आशंका, विभिन्न थानों से जुटाई जा रही गुमशुदगी की जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गाय घाट पुल से करीब 500 मीटर पश्चिम स्थित गोकुल जलाशय के किनारे मंगलवार की सुबह एक अज्ञात युवती का शव मिलने की जानकारी सामने आई है. झाड़ियों के पास सड़ी–गली अवस्था में पड़े शव को देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. शव की हालत यह संकेत दे रही है कि मौत को कई दिन बीत चुके हैं, जिससे पहचान करना बेहद मुश्किल हो रहा है.

मंगलवार की सुबह रोज की तरह शौच के लिए निकले गाय घाट के कुछ ग्रामीणों की नजर झाड़ियों के पास पड़े शव पर गई. पास जाकर पता चला कि वह लगभग 20–25 वर्ष की युवती का शव है. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि शव बेहद सड़ी–गली अवस्था में है. ऐसा प्रतीत होता है कि बाढ़ के समय शव कहीं दूर से बहकर यहां आया होगा. उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में किसी युवती की गुमशुदगी की कोई शिकायत वर्तमान में दर्ज नहीं है. इसी वजह से पुलिस आसपास के विभिन्न थानों से संपर्क कर यह पता लगा रही है कि कहीं किसी युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज तो नहीं कराई गई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां शव मिला है वह पूरी तरह सुनसान इलाका है और रात के समय यहां किसी प्रकार की आवाजाही नहीं होती. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवती की हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर फेंका गया हो, हालांकि पुलिस ने किसी भी संभावना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. फिलहाल युवती की पहचान और मौत के कारणों की पुष्टि पुलिस की प्राथमिकता बनी हुई है.










Post a Comment

0 Comments