सीने में तेज दर्द की शिकायत की. स्थिति को देखते हुए जेल प्रशासन उन्हें तुरंत जेल अस्पताल लेकर गया. प्राथमिक जांच के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने काफी प्रयास किए, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
- तड़के 3 बजे बिगड़ी तबीयत, जेल अस्पताल से सदर अस्पताल तक चला रेस्क्यू
- बेटी की हत्या के आरोप में था निरुद्ध, जेल प्रशासन ने कहा—नियमित प्रक्रिया जारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केंद्रीय कारा में मंगलवार की सुबह एक अंडरट्रायल कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. मृतक की पहचान कोरान सराय गांव निवासी राजकुमार गोंड (60 वर्ष), पिता तिलेश्वर गोंड के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब तीन बजे उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की. स्थिति को देखते हुए जेल प्रशासन उन्हें तुरंत जेल अस्पताल लेकर गया. प्राथमिक जांच के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने काफी प्रयास किए, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
राजकुमार गोंड अपनी बेटी की हत्या के आरोप में 12 मई 2025 से केंद्रीय कारा में निरुद्ध थे. उनके खिलाफ कोरन सराय थाना कांड संख्या 45/2025, धारा 103(1), 238, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज था. इसी मामले में उनका पुत्र भी न्यायिक हिरासत में निरुद्ध है.
केंद्रीय कारा अधीक्षक ज्ञानिता गौरव ने बताया कि मृत्यु के बाद आवश्यक सभी प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट संबंधित अदालत एडीजे 2, बक्सर को उपलब्ध कराई जाएगी. अधीक्षक ने कहा कि कैदी की तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने तत्काल चिकित्सकीय व्यवस्था सुनिश्चित की.
ग्रामीणों और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. प्रशासन ने बताया कि मृतक के मामले से संबंधित दस्तावेज और विवरण अदालत को भेजे जा रहे हैं.






.png)
.gif)







0 Comments