सिमरी प्रखंड प्रमुख का पद इससे पहले नियाजीपुर पंचायत की प्रियंका पाठक (पति—नीरज पाठक) के पास था. उनके कार्यकाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद कोर्ट ने उपचुनाव कराने का आदेश दिया था.
- सुशीला देवी बनीं नई प्रमुख, 21 सदस्यों का मिला समर्थन
- गायत्री देवी निर्विरोध उप प्रमुख चुनी गईं, पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के सिमरी प्रखंड में प्रमुख और उप प्रमुख पद के लिए कोर्ट के आदेश पर बुधवार को उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. प्रखंड में कुल 29 पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी) हैं, जिनमें से एक सदस्य वीरेंद्र पासवान का निधन हो चुका है. ऐसे में 28 सदस्य इस प्रक्रिया में शामिल हुए और पहले ही चरण में स्थिति स्पष्ट हो गई कि दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होना तय है.
सुबह में ही दुल्लहपुर पंचायत की बीडीसी सदस्य सुशीला देवी (पति—स्व. सत्यनारायण दुबे) 21 सदस्यों के समर्थन पत्र के साथ डुमराँव अनुमंडल कार्यालय पहुंचीं और सिमरी प्रखंड प्रमुख पद के लिए अपनी दावेदारी दाखिल की. उनकी उम्मीदवारी के सामने किसी भी सदस्य ने नामांकन नहीं किया, जिसके कारण उनका प्रमुख पद पर निर्विरोध चयन हो गया.
इसी तरह उप प्रमुख पद के लिए ढकाइच पंचायत की बीडीसी सदस्य गायत्री देवी (पति—पंकज दुबे) ने दावा प्रस्तुत किया. इस पद पर भी विपक्ष द्वारा कोई नामांकन नहीं होने से उन्हें निर्विरोध उप प्रमुख चुन लिया गया. पूरी प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारी सह डुमराँव अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में शांतिपूर्वक पूरी हुई.
गौरतलब है कि सिमरी प्रखंड प्रमुख का पद इससे पहले नियाजीपुर पंचायत की प्रियंका पाठक (पति—नीरज पाठक) के पास था. उनके कार्यकाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद कोर्ट ने उपचुनाव कराने का आदेश दिया था. उसी निर्देश के तहत बुधवार को उपचुनाव सम्पन्न किया गया और दोनों पदों को नए जनप्रतिनिधि मिल गए.







.png)
.gif)







0 Comments