पूरा मामला नगर परिषद की कार्यशैली और पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है. जनता अब यह जानना चाहती है कि बिना बोर्ड के निर्माण कार्य क्यों किए जा रहे हैं और आखिर किसके संरक्षण में यह खेल चल रहा है.
- सामाजिक कार्यकर्ताओं ने निर्माण कार्य में पारदर्शिता पर उठाए प्रश्न
- कार्यपालक पदाधिकारी बोले—बिना बोर्ड सड़क बनाना गैरकानूनी, होगी कड़ी कार्रवाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर परिषद क्षेत्र में इन दिनों सड़क निर्माण का काम तेज़ी पर है. कई वार्डों में सड़कें बनकर तैयार भी हो चुकी हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि कहीं भी प्राक्कलन राशि का बोर्ड नहीं लगाया गया है. इस अनियमितता को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता विनोधर ओझा सहित कई लोगों ने तीखा सवाल उठाया है. उनका कहना है कि किसी भी निर्माण कार्य से पहले प्राक्कलन राशि का बोर्ड लगाना अनिवार्य होता है, ताकि जनता को पता रहे कि किस योजना के तहत कितना खर्च हो रहा है. इसके बावजूद नगर परिषद के विभिन्न इलाकों में बोर्ड का न लगना गंभीर संदेह पैदा करता है. इतना ही नहीं बिना सोलिंग के सड़क निर्माण कर देने से सड़कें दो महीने भी नहीं चल पाती हैं.
स्थानीय निवासी संदीप कुमार ने बताया कि पांडे पट्टी में जल निकासी के लिए बन रही नाली का भी कोई प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिससे कार्य की पारदर्शिता पर बड़ा सवाल खड़ा होता है. वहीं पूर्व वार्ड पार्षद राकेश सिंह ने नगर परिषद पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि “यहां पहले काम हो जाता है, फिर बाद में प्राक्कलन तैयार किया जाता है और योजना की स्वीकृति के बाद भुगतान किया जाता है. इसमें अधिकारियों, पार्षदों और मुख्य पार्षद की मिलीभगत साफ नज़र आती है.”
उधर, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि बिना प्राक्कलन राशि का बोर्ड लगाए सड़क या नाली निर्माण पूरी तरह गैरकानूनी है. ऐसे मामलों में संवेदक और संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी वार्ड में इस तरह की अनियमितता की सूचना मिली, तो तत्काल जांच होगी और दोषियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.
यह पूरा मामला नगर परिषद की कार्यशैली और पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है. जनता अब यह जानना चाहती है कि बिना बोर्ड के निर्माण कार्य क्यों किए जा रहे हैं और आखिर किसके संरक्षण में यह खेल चल रहा है.







.png)
.gif)







0 Comments