परिवार ने श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि समाज का सहयोग और साथ उनके लिए इस दुख की घड़ी में संबल का कार्य कर रहा है.
- शिवपुरी स्थित शिव निवास में शांतिपाठ व ब्रह्मभोज का आयोजन, बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति
- व्यवसायियों और जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर दिवंगत आत्मा को नमन किया, शोकाकुल परिवार ने जताया आभार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : गुरुवार को शिवपुरी स्थित शिव निवास में व्यवसायी अरुण कुमार सिंह एवं हेमंत सिंह की माता स्व कुंती देवी की तेरहवी एवं शांतिपाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए. श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोगों ने स्वर्गीय कुंती देवी के सरल, सहज और प्रेरणादायी व्यक्तित्व को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. पूरे वातावरण में भावपूर्ण श्रद्धांजलि का स्वर गूंजता रहा.
परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, स्वर्गीय कुंती देवी, भार्या स्व. शिवमंगल सिंह, का निधन 07 नवंबर 2025 को शुक्रवार के दिन हुआ था. उसी दिन विधि-विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार भी सम्पन्न किया गया था. उनके निधन से सिंह परिवार सहित क्षेत्र में गहरा शोक फैल गया था.
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आयोजित ब्रह्मभोज एवं शांतिपाठ में बड़ी संख्या में समाजसेवी, व्यवसायी और क्षेत्र के सम्मानित लोग पहुंचे. मौके पर व्यवसायी अमित कुमार सिंह, अभिषेक सिंह के साथ उमरपुर के मुखिया चुरकी पांडेय एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. सभी ने दिवंगत आत्मा को नमन करते हुए परिवार को इस कठिन समय में शक्ति देने की प्रार्थना की.
शोकाकुल परिवार की ओर से जयमंगल सिंह, अरविन्द सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह, अरूण कुमार सिंह, परमात्मा सिंह, हेमंत कुमार सिंह, शशिकांत सिंह, विवेक कुमार सिंह एवं समस्त सिंह परिवार ने श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि समाज का सहयोग और साथ उनके लिए इस दुख की घड़ी में संबल का कार्य कर रहा है.







.png)
.gif)







0 Comments