नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, संतोष निराला नहीं बने मंत्री ..

चर्चा थी कि राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा, लेकिन अंतिम सूची में उनका नाम नहीं होने से राजनीतिक हलकों में नई बहस शुरु हो गई है. क्षेत्रीय नेताओं और समर्थकों के बीच इस फैसले को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.





                                         








- गांधी मैदान में भव्य समारोह, पीएम मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री रहे मौजूद
- सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने डिप्टी सीएम, 26 मंत्रियों ने ली शपथ

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  बिहार की राजनीति में बड़ा दिन रहा जब नीतीश कुमार ने गुरुवार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पटना के गांधी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. शपथ के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से गमछा लहराकर लोगों का अभिवादन किया. समारोह में हरियाणा, असम, गुजरात, मेघालय, यूपी, नगालैंड, ओडिशा, दिल्ली, मध्यप्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए.

एनडीए सरकार में इस बार भी उपमुख्यमंत्री के रूप में दोनों पुराने चेहरे ही हैं. सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके साथ ही 26 मंत्रियों ने विभागीय जिम्मेदारी संभाली. इनमें 14 बीजेपी कोटे से, 8 जदयू से, 2 लोजपा (आर) से और हम व कुशवाहा की पार्टी से 1-1 मंत्री शामिल हुए. जदयू ने इस बार भी जमा खान को मंत्रिमंडल में शामिल कर उन्हें एकमात्र मुस्लिम चेहरा बनाया है.

शपथ ग्रहण से पहले यह चर्चा थी कि राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा, लेकिन अंतिम सूची में उनका नाम नहीं होने से राजनीतिक हलकों में नई बहस शुरु हो गई है. क्षेत्रीय नेताओं और समर्थकों के बीच इस फैसले को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

मंत्रियों की सूची इस प्रकार है:

सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, मो. जमा खान, विजय कुमार चौधरी, संजय सिंह 'टाइगर', बिजेन्द्र प्रसाद यादव, अरुण शंकर प्रसाद, श्रवण कुमार, सुरेन्द्र मेहता, मंगल पाण्डेय, नारायण प्रसाद, डॉ. दिलीप जायसवाल, रमा निषाद, अशोक चौधरी, लखेन्द्र कुमार रौशन, लेशी सिंह, श्रेयसी सिंह, मदन सहनी, डॉ. प्रमोद कुमार, नितिन नवीन, संजय कुमार, राम कृपाल यादव, संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार सुमन और दीपक प्रकाश.






Post a Comment

0 Comments