मुख्यमंत्री शपथग्रहण समारोह में चमकी बक्सर की प्रतिभा, कल्पना श्रीवास्तव ने निभाई अहम जिम्मेदारी ..

वर्ष 2015 से 2018 तक बक्सर न्यायमंडल में अवर न्यायाधीश के रूप में पदस्थापित रहीं. न्यायिक कार्यों में उनकी दक्षता और निष्ठा हमेशा चर्चा में रही. बक्सर में सेवा देने के बाद वे राज्यपाल सचिवालय से जुड़ीं और वर्तमान में संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन में अहम योगदान दे रही हैं.

सीएम के साथ मौजूद कल्पना श्रीवास्तव





                                         




  • राज्यपाल की OSD के रूप में मुख्यमंत्री व मंत्रियों के शपथग्रहण में किया सहयोग
  • बक्सर न्यायमंडल के कर्मचारियों व अधिवक्ताओं ने जताया गर्व. कहा- जिले का नाम रोशन किया

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/पटना : गांधी मैदान पटना में आयोजित मुख्यमंत्री और मंत्रियों के शपथग्रहण समारोह में बक्सर की बेटी कल्पना श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वर्तमान में महामहिम राज्यपाल बिहार आरिफ मोहम्मद खान की विशेष कार्य अधिकारी OSD के रूप में कार्यरत सुश्री श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्रीगण के शपथग्रहण में सहयोग देकर जिले का मान बढ़ाया.

कल्पना श्रीवास्तव वर्ष 2015 से 2018 तक बक्सर न्यायमंडल में अवर न्यायाधीश के रूप में पदस्थापित रहीं. न्यायिक कार्यों में उनकी दक्षता और निष्ठा हमेशा चर्चा में रही. बक्सर में सेवा देने के बाद वे राज्यपाल सचिवालय से जुड़ीं और वर्तमान में संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन में अहम योगदान दे रही हैं.

बक्सर न्यायमंडल के वरिष्ठ कर्मचारी कौशलेंद्र ओझा, अधिवक्ता राजेश रंजन सहाय और सामाजिक कार्यकर्ता शकील खान ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे बीच कार्य कर चुकी विद्वान महिला जज आज राज्य स्तरीय महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने कहा कि कल्पना श्रीवास्तव ने अपनी कार्यकुशलता से बक्सर की पहचान को मजबूत किया है.

सूत्रों के अनुसार, सुश्री श्रीवास्तव का परिवार मेरठ में रहता है, लेकिन उनकी मूल पहचान बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र से है. उनके पिता बरमेश्वर लाल ने राजापुर स्थित उच्च विद्यालय से मैट्रिक उत्तीर्ण की थी और बाद में उत्तर प्रदेश में अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए. सुश्री श्रीवास्तव की उपलब्धियां आज जिले के लिए प्रेरणादायी बन गई हैं.










Post a Comment

0 Comments