फाउंडेशन स्कूल में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों में झलका आत्मविश्वास और नेतृत्व भावना ..

विद्यार्थियों को जिम्मेदारी, निष्ठा और नेतृत्व के मूल्यों को अपनाने का अवसर मिला. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में 30 बिहार बटालियन एनसीसी के अधिकारी उपस्थित रहे जिन्होंने विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स की परेड का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों के आत्मविश्वास तथा समर्पण की सराहना की.

 





                                         








  • सत्र 2025–26 के लिए चयनित कप्तानों, उपकप्तानों और प्रीफेक्ट्स को बैज, कैप और सैश पहनाकर किया गया सम्मानित
  • एनसीसी अधिकारियों ने परेड का किया निरीक्षण, विद्यालय बैंड की आकर्षक प्रस्तुति से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : फाउंडेशन स्कूल, बक्सर में सत्र 2025–26 के लिए इन्वेस्टिचर सेरेमनी का भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह और अनुशासनपूर्ण वातावरण में किया गया. यह कार्यक्रम विद्यालय की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक बना, जिसमें विद्यार्थियों को जिम्मेदारी, निष्ठा और नेतृत्व के मूल्यों को अपनाने का अवसर मिला. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में 30 बिहार बटालियन एनसीसी के अधिकारी उपस्थित रहे जिन्होंने विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स की परेड का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों के आत्मविश्वास तथा समर्पण की सराहना की.

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय बैंड की शानदार प्रस्तुति और राष्ट्रगान से हुई. इसके बाद विद्यालय के प्रांगण में चयनित कप्तानों, उपकप्तानों और प्रीफेक्ट्स का परिचय कराया गया. प्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि नेतृत्व का यह अवसर केवल सम्मान नहीं बल्कि जिम्मेदारी का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में यह परंपरा पिछले दस वर्षों से निरंतर जारी है जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो रही है.

प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि इस वर्ष कप्तानों और प्रीफेक्ट्स का चयन अंग्रेजी, हिंदी और रीजनिंग परीक्षा के साथ-साथ आईक्यू टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया गया है. कार्यक्रम में सबसे भावनात्मक क्षण तब आया जब चयनित विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों ने स्वयं बैज, कैप और सैश पहनाकर सम्मानित किया. अपने बच्चों को सम्मानित होते देख अभिभावकों के चेहरे गर्व से खिल उठे.


विद्यालय की कप्तान सूची में स्कूल बॉयज़ कैप्टन वाशु वर्मा, गर्ल्स कैप्टन पलाक सिंह और परेड कैप्टन सूरज मिश्रा शामिल रहे. वहीं विवेकानंद, टैगोर, सुभाष और कलाम हाउस के कप्तानों और उपकप्तानों को भी सम्मानित किया गया. प्राथमिक से लेकर सीनियर सेकेंडरी सेक्शन तक कुल 32 कप्तान और 70 प्रीफेक्ट्स का चयन किया गया है.

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राएँ मेहक पूनिया और निशा पाठक ने प्रभावशाली ढंग से किया. विद्यालय के डायरेक्टर प्रदीप कुमार मिश्रा और मेंटर डॉ. राजेश्वर मिश्रा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह परंपरा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी.

प्रधानाचार्य ने अंत में विद्यालय परिवार, शिक्षकों और कार्यालय कर्मियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यही सामूहिक प्रयास फाउंडेशन स्कूल को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है. समारोह का समापन आभार प्रदर्शन और राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ.








Post a Comment

0 Comments