कहा कि वे हमेशा समाजसेवा के लिए तत्पर रहते थे. जीवन के अंतिम दिनों तक उन्होंने अपने कष्ट का एहसास भी नहीं होने दिया. उनके निधन से न केवल परिवार को, बल्कि बक्सर के व्यावसायिक और सामाजिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.
- माउथ कैंसर से हुआ निधन, श्रद्धांजलि सभा में नम हुईं आंखें
- परिजनों, जनप्रतिनिधियों और मित्रों ने साझा कीं यादें, भावनात्मक माहौल में हुआ आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी आशुतोष श्रीवास्तव (उम्र 45 वर्ष) के निधन के बाद उनके ब्रह्म भोज के उपरांत बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. माउथ कैंसर से उनका लंबा इलाज चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने अंतिम सांस ली थी. उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है. श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में परिजन, मित्र, सामाजिक कार्यकर्ता और व्यावसायिक जगत से जुड़े लोग उपस्थित रहे.
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने आशुतोष श्रीवास्तव के सरल, सौम्य और मिलनसार व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा समाजसेवा के लिए तत्पर रहते थे. जीवन के अंतिम दिनों तक उन्होंने अपने कष्ट का एहसास भी नहीं होने दिया. उनके निधन से न केवल परिवार को, बल्कि बक्सर के व्यावसायिक और सामाजिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.
इस अवसर पर उनके बड़े भाई मनोज श्रीवास्तव उर्फ लल्लू लाल सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे. श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सभा का माहौल अत्यंत भावुक रहा, जहां उपस्थित लोगों की आंखें नम थीं और सभी ने उनके साथ बिताए पलों को याद किया.
कार्यक्रम में संतोष श्रीवास्तव, कृष्णानंद सिंह उर्फ छोटे सिंह, अनुराग पांडेय, गौतम श्रीवास्तव, गौतम भगत, आदित्य, गोलू, गोपाल जी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी, चिंटू सिंह, लक्ष्मण शर्मा, इंद्रप्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, राहुल सिंह, भीम सिंह और डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
सभी ने एक स्वर में कहा कि आशुतोष श्रीवास्तव का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्य आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे. श्रद्धांजलि सभा के अंत में उनके परिजनों ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आशुतोष की स्मृतियां हमेशा उनके साथ रहेंगी.







.png)
.gif)







0 Comments