घर के बाहर सो रहे वृद्ध को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर ..

हर दिन की तरह भोजन करने के बाद अपने पुत्र के साथ घर के बाहर सोए हुए थे. इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. स्वजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई पुरानी रंजिश नहीं थी, ऐसे में गोली किसने मारी यह कहना मुश्किल है. 






                                         








- जिले के रामदास राय के डेरा थाना क्षेत्र के बेनीलाल के डेरा गांव का मामला 
- बेटे के साथ घर के बाहर सो रहे थे वृद्ध तभी अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली 

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर :  जिले के रामदास राय ओपी थाना अंतर्गत बेनीलाल के डेरा गांव में घर के बाहर सो रहे एक वृद्ध को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी.  घटना बीती रात तकरीबन 1:30 बजे की है. घायल व्यक्ति अपने पुत्र के साथ घर के बाहर सो रहे थे. वारदात को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले.  बाद में स्वजनों के द्वारा घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. 

घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक बेनीलाल के डेरा निवासी 60 वर्षीय सुरेंद्र राम हर दिन की तरह भोजन करने के बाद अपने पुत्र के साथ घर के बाहर सोए हुए थे. इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. स्वजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई पुरानी रंजिश नहीं थी, ऐसे में गोली किसने मारी यह कहना मुश्किल है. 

घायल का इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ सरस्वती चंद्र मिश्रा ने बताया कि व्यक्ति को छाती के पास गोली लगी है. ऐसे में उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.






Post a Comment

0 Comments