हिन्दुस्तान अखबार के डिस्ट्रिक्ट सर्कुलेशन इंचार्ज वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार सिंह का निधन, मीडिया जगत में शोक ..

पत्रकारिता और मीडिया जगत में उनकी पहचान मेहनती, ईमानदार और मिलनसार व्यक्तित्व वाले व्यक्ति की थी. सहकर्मी उन्हें एक समर्पित और जिम्मेदार अधिकारी के रूप में याद कर रहे हैं. उनके निधन से स्थानीय मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है और इसे एक अपूरणीय क्षति माना जा रहा है.






                                         






  • हृदय में ब्लॉकेज से हुई मौत, चिकित्सकों के प्रयास नाकाम
  • हाल ही में बेटी की शादी की थी, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : हिन्दुस्तान अखबार के सर्कुलेशन विभाग में डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज के रूप में कार्यरत संतोष कुमार Singh का हृदयाघात से निधन हो गया है. 58 वर्षीय संतोष कुमार सिंह कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नुआंव गांव के निवासी थे. जानकारी के अनुसार, बीती रात वह एक वैवाहिक समारोह से लौटने के बाद अचानक अस्वस्थ हो गए और उन्हें हृदयाघात हुआ.

परिजनों द्वारा तत्काल उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया, लेकिन स्थिति गंभीर बनी रही. अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक, हृदय में ब्लॉकेज के कारण उनकी मृत्यु हुई और तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

संतोष सिंह के निधन की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और तीन पुत्रियों को छोड़ गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक पुत्री की शादी की थी, जिसके बाद परिवार खुशियों में डूबा हुआ था, लेकिन अचानक आई इस दुखद घटना से पूरा परिवार सदमे में है. आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर रही है और माता-पिता के इकलौते पुत्र होने के नाते संतोष सिंह ने ही संघर्षों के बीच पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभाली थी.

पत्रकारिता और मीडिया जगत में उनकी पहचान मेहनती, ईमानदार और मिलनसार व्यक्तित्व वाले व्यक्ति की थी. सहकर्मी उन्हें एक समर्पित और जिम्मेदार अधिकारी के रूप में याद कर रहे हैं. उनके निधन से स्थानीय मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है और इसे एक अपूरणीय क्षति माना जा रहा है.










Post a Comment

0 Comments