रेलवे प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की गई थी. इस दौरान नामजद समेत दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. जांच के बाद 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
- हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेलमार्ग 25 मिनट तक रहा था बाधित, आरपीएफ ने कसा शिकंजा
- रेल यात्री कल्याण समिति के बैनर तले हुई थी नारेबाजी और प्रदर्शन की घटना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बीते 15 सितंबर 2025 को रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर हुई रेल पथ अवरोध की घटना के मामले में आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. रेल यात्री कल्याण समिति के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों ने उस दिन रेल पथ को अवरुद्ध कर दिया था, जिससे हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर करीब 25 मिनट तक परिचालन पूरी तरह ठप रहा. ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को भारी असुविधा हुई थी.
घटना के बाद रेलवे प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की गई थी. इस दौरान नामजद समेत दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. जांच के बाद 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चंद्रशेखर, संदीप राय, हीरालाल वर्मा, नागेंद्र मोहन सिंह, निर्मल केशरी, मदन जायसवाल, सोनू दूबे, सीताराम ठाकुर, विक्रम सिंह और मुर्तजा अंसारी शामिल हैं.
आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सभी आरोपियों को शनिवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
मामले में रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी. आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या परिचालन बाधित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
स्थानीय लोगों के अनुसार, समिति के सदस्यों ने रेलवे सुविधाओं के विस्तार और ठहराव की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया था, लेकिन बाद में मामला कानून व्यवस्था के दायरे में आ गया. फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है और पुलिस अन्य नामजद आरोपियों की भी तलाश कर रही है.







.png)
.gif)







0 Comments