विधायक आनंद मिश्रा का सदर अस्पताल में औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए कड़े निर्देश ..

उन्होंने चिकित्सकों से मुलाकात कर अस्पताल की मौजूदा स्थिति और आवश्यक सुधारों पर जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही अस्पताल कर्मचारियों और प्रबंधन से भी बातचीत की गई, जिसमें सुविधाओं और कमियों पर विस्तृत चर्चा हुई.




                                         







- वार्डों से लेकर दवा काउंटर तक सभी सेवाओं का व्यापक आकलन
- स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत व प्रभावी बनाने का आश्वासन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर विधायक आनंद मिश्रा ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, मरीजों की समस्याओं, कर्मियों की स्थिति और संसाधनों का विस्तृत आकलन किया. विधायक ने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए जो भी कदम आवश्यक होंगे, वे तुरंत उठाए जाएंगे.

निरीक्षण के दौरान विधायक ने विभिन्न वार्डों, आपातकालीन कक्ष और दवा वितरण काउंटर का जायजा लिया. उन्होंने चिकित्सकों से मुलाकात कर अस्पताल की मौजूदा स्थिति और आवश्यक सुधारों पर जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही अस्पताल कर्मचारियों और प्रबंधन से भी बातचीत की गई, जिसमें सुविधाओं और कमियों पर विस्तृत चर्चा हुई.


उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था जनता का अधिकार है और इसे मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीजों को मिलने वाली सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती और हॉस्पिटल मैनेजर दुष्यंत सिंह उपस्थित रहे. दोनों अधिकारियों ने अस्पताल की व्यवस्था, चुनौतियों और सुधार की जरूरतों की जानकारी दी. अस्पताल को और अधिक सुदृढ़ और सुव्यवस्थित बनाने को लेकर विस्तृत विमर्श भी किया गया.






Post a Comment

0 Comments