IIT धनबाद में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में बक्सर की बेटी अर्पिता पाण्डेय की शानदार सफलता ..

उन्होंने क्रमशः 78 प्रतिशत और 80.4 प्रतिशत अंक अर्जित किए. परास्नातक के दौरान ही उन्होंने UGC-NET परीक्षा 96 पर्सेंटाइल के साथ उत्तीर्ण कर अपनी शैक्षणिक दक्षता का उत्कृष्ट प्रमाण दिया.






                                         





  • UGC-NET में 96 पर्सेंटाइल हासिल करने वाली अर्पिता ने पहले प्रयास में पाया बड़ा मुकाम
  • Department of Humanities में पूरे संस्थान से सिर्फ दो का चयन, अर्पिता रहीं प्रथम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले की प्रतिभाशाली बेटी अर्पिता पाण्डेय ने IIT धनबाद की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. नुआंव, प्रखंड–डुमरांव निवासी अशोक कुमार पाण्डेय की पुत्री अर्पिता ने अपनी कड़ी मेहनत और अथक अध्ययन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है.

अर्पिता ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र विषय में स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई पूरी की, जहाँ उन्होंने क्रमशः 78 प्रतिशत और 80.4 प्रतिशत अंक अर्जित किए. परास्नातक के दौरान ही उन्होंने UGC-NET परीक्षा 96 पर्सेंटाइल के साथ उत्तीर्ण कर अपनी शैक्षणिक दक्षता का उत्कृष्ट प्रमाण दिया. इतना ही नहीं, वह अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी लगातार शानदार प्रदर्शन करती रही हैं.

जून 2025 में परास्नातक पूरा करने के बाद अर्पिता ने अपने पहले ही प्रयास में IIT ISM धनबाद के Department of Humanities की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की. पूरे विभाग में सिर्फ दो अभ्यर्थियों का चयन हुआ, जिनमें अर्पिता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एक नई मिसाल कायम की है. यह उपलब्धि उनकी प्रतिभा, दृढ़ निश्चय और निरंतर परिश्रम का परिणाम है.

अर्पिता अपनी सफलता का श्रेय माता–पिता, गुरुजनों और दोस्तों के सहयोग को देती हैं. उनके परिवार और स्थानीय लोगों ने भी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है.
ईश्वर करे कि यह उपलब्धि उनके उज्ज्वल भविष्य की अनेक नई सफलताओं की शुरुआत बने.








Post a Comment

0 Comments