स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. थोड़ी ही देर में पहुंची एंबुलेंस से दोनों को राजपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर किया गया.
- बाइक चालक विकास यादव गंभीर, वाराणसी रेफर
- बोलेरो छोड़कर फरार हुआ चालक, पुलिस ने वाहन जब्त किया
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के जलहरा कौवा खोंच मुख्य पथ पर अहियापुर गांव के समीप रविवार की शाम तेज रफ्तार बोलेरो की जोरदार टक्कर में बाइक सवार 65 वर्षीय महेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक विकास यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों रिश्तेदारों के यहां श्राद्धकर्म में शामिल होने आए थे और अहियापुर से जलहरा की ओर लौट रहे थे. जैसे ही दोनों गांव से बाहर निकले, सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों सड़क पर गिरकर बेसुध हो गए.
हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी की स्थिति बन गई. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इसी दौरान बोलेरो चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. थोड़ी ही देर में पहुंची एंबुलेंस से दोनों को राजपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर किया गया.
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने रसेन पंचायत के श्यामपुर गांव निवासी 65 वर्षीय महेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. वहीं गंभीर रूप से घायल विकास यादव, जो रोहतास जिले के भगतगंज गांव के निवासी हैं, को वाराणसी रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
अपर थाना अध्यक्ष शिवकुमार मंडल ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर बोलेरो और बाइक को जब्त कर लिया गया है. बोलेरो के आधार पर चालक और वाहन स्वामी की पहचान की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.






.png)
.gif)







0 Comments