पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया उत्साह ..

बताया कि रक्तदान के कई प्रमुख फायदे हैं—नई रक्त कोशिकाएं बनने में मदद मिलती है, हृदय रोग और कैंसर का खतरा कम होता है तथा शरीर में आयरन की मात्रा नियंत्रित रहती है. उन्होंने कहा कि रक्तदान से पहले और बाद में आवश्यक मेडिकल जांचें निःशुल्क की जाती हैं

 





                                         




  • ब्लड बक्सर के तत्वावधान में कुल 5 रक्तवीरों ने किया महादान
  • जागरूकता अभियान के साथ अगला कैंप 20 दिसंबर को आयोजित होगा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्मृतिशेष तारकनाथ गुप्ता की पुण्यतिथि पर सोमवार को ब्लड बक्सर द्वारा रक्तदान महादान जीवनदान शिविर का आयोजन किया गया. ‘ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन डोनेटिंग ब्लड बक्सर’ की ओर से आयोजित इस शिविर की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई, जिसमें रक्तदान जागरूकता अभियान भी शामिल रहा. शिविर में रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, रितेश चौबे, सांसद प्रतिनिधि श्वेता पाठक, तथा ब्लड बक्सर से जुड़े सुमित मानसिंहका मौजूद रहे.

शिविर में कुल 5 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया. ब्लड बक्सर के सुमित मानसिंहका ने बताया कि रक्तदान के कई प्रमुख फायदे हैं—नई रक्त कोशिकाएं बनने में मदद मिलती है, हृदय रोग और कैंसर का खतरा कम होता है तथा शरीर में आयरन की मात्रा नियंत्रित रहती है. उन्होंने कहा कि रक्तदान से पहले और बाद में आवश्यक मेडिकल जांचें निःशुल्क की जाती हैं, जिनमें रक्तचाप, नाड़ी, तापमान, हीमोग्लोबिन, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी-सी और सिफिलिस की जांच शामिल होती है. यह जांच एक व्यक्ति के संपूर्ण स्वास्थ्य का आकलन करने में सहायक होती है.

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि साल में कम-से-कम एक बार रक्तदान कर स्वयं के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करें और समाज की सेवा भी करें. वहीं ब्लड बक्सर के संचालक प्रियेश ने कहा कि एक यूनिट रक्त किसी की जान बचा सकता है. ब्लड बक्सर द्वारा इस माह यह तीसरा रक्तदान शिविर है. अगला शिविर 20 दिसंबर 2025, शनिवार को आयोजित किया जाएगा. इच्छुक युवा 8804433322 पर कॉल कर या ऑनलाइन लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

प्रियेश ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि संस्था द्वारा “शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा” अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शुभ अवसरों पर नए खून के साथ नई सोच की परंपरा बढ़ सके और ब्लड बैंक में रक्त की कमी पूरी हो सके. आज के शिविर को सफल बनाने में सुजीत गुप्ता का विशेष योगदान रहा.

ब्लड बक्सर द्वारा सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. शिविर को सफल बनाने में ब्लड बक्सर के राजा बाबू, भरत जी, नसीम नायक तथा ब्लड बैंक के राजन कुमार, चंदन कुमार, अनुराग कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा.










Post a Comment

0 Comments