कागजी कार्रवाई के दौरान दारोगा कोर्ट कार्यालय में व्यस्त थे, जबकि आरोपी बाहर चौकीदार की निगरानी में बैठा था. उसके हाथों में हथकड़ी लगी थी और चौकीदार उसकी हथकड़ी से बंधी रस्सी पकड़े हुए था.
- भीड़ का फायदा उठाकर रस्सी छुड़ाई, पीछा करते रह गया चौकीदार
- पुलिस महकमे में हड़कंप, एसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज जांच शुरु
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब शराब तस्करी के मामले में पकड़ा गया आरोपी हथकड़ी समेत पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. पेशी के लिए कोर्ट लाए गए आरोपी के अचानक भीड़ में गायब हो जाने से न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, चक्की थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर अंतर्गत गायघाट गांव निवासी सरबजीत बिंद उर्फ लम्बू (35) को शराब तस्करी के मामले में पेशी के लिए लाया गया था. उसे चक्की थाना के अवर निरीक्षक शंभु शरण और चौकीदार सुरेंद्र यादव न्यायालय लेकर आए थे. कागजी कार्रवाई के दौरान दारोगा कोर्ट कार्यालय में व्यस्त थे, जबकि आरोपी बाहर चौकीदार की निगरानी में बैठा था. उसके हाथों में हथकड़ी लगी थी और चौकीदार उसकी हथकड़ी से बंधी रस्सी पकड़े हुए था.
इसी दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद भारी भीड़ और शोरगुल का फायदा उठाते हुए सरबजीत बिंद ने मौका पाते ही रस्सी खोल ली और हथकड़ी लगे हाथों के साथ भीड़ में घुसकर फरार हो गया. चौकीदार ने शोर मचाते हुए उसका पीछा किया, लेकिन आरोपी कुछ ही क्षणों में भीड़ का फायदा उठाकर ओझल हो गया. फरारी के समय हथकड़ी उसके हाथों में ही लगी रही.
घटना की सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया और पुलिस महकमा भी हरकत में आ गया. फरार तस्कर की तलाश में जिले के कई थानों की पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है. इसी बीच पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा आगे की कार्रवाई जारी है. उन्होंने प्रारंभिक जांच में लापरवाही पाए जाने पर दोनों पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की बात भी कही है.






.png)
.gif)







0 Comments