खुरहा रोग से दहशत में पशुपालक, ओम जी यादव ने टीकाकरण अभियान शुरु कराने की मांग की ..

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सहायता शिविर लगाने और सभी मवेशियों के लिए खुरहा रोग का टीका उपलब्ध कराने की मांग उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से की है. 





                                         




- विभाग की चुप्पी पर जताई नाराजगी, कहा– समय रहते कदम नहीं उठे तो हालात बिगड़ेंगे

- ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा डर, पशुपालकों ने तत्काल सहायता शिविर लगाने की अपील की

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर. खुरहा रोग के बढ़ते प्रकोप से पशुपालक परेशान हैं और विभाग की चुप्पी को लेकर आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ओम जी यादव ने खुरहा रोग से भयाक्रांत पशुपालकों की चिंताओं को देखते हुए पशु शल्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल टीकाकरण अभियान शुरू कराने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि खुरहा रोग तेजी से फैल रहा है और पशुपालकों में गहरी दहशत का माहौल है.

ओम जी यादव ने स्पष्ट किया कि हर वर्ष सरकार इस रोग से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाती है, लेकिन इस बार विभाग पूरी तरह निष्क्रिय दिख रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सहायता शिविर लगाने और सभी मवेशियों के लिए खुरहा रोग का टीका उपलब्ध कराने की मांग उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से की है.

उन्होंने कहा कि पशुपालक अपने पशुओं की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं और विभाग की उदासीनता से उनका डर और बढ़ रहा है. उन्होंने विभाग से तुरंत कदम उठाने की अपील करते हुए कहा कि अगर अब भी अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया, तो बड़े पैमाने पर पशु हानि होने की आशंका है.

वहीं पशुपालक अरुण कुमार यादव ने बताया कि पशु ही उनकी आय और खेती का आधार हैं. यदि पशु बीमार पड़ गए, तो परिवार और आजीविका दोनों संकट में पड़ जाएंगे. ग्रामीण इलाकों में खुरहा रोग को लेकर दहशत बढ़ती जा रही है और लोग प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की उम्मीद लगाए बैठे हैं. पशुपालकों ने मांग की है कि जितनी जल्दी हो सके टीकाकरण और रोकथाम का अभियान शुरू किया जाए, ताकि मवेशियों की जान बचाई जा सके और भय का माहौल खत्म हो.










Post a Comment

0 Comments