कहा कि मां सिद्धेश्वरी देवी ने उन्हें सिखाया था कि दिव्यांग बच्चे ईश्वर के स्वरूप होते हैं, और उनकी सेवा करना ही जीवन का सच्चा उद्देश्य है. माता-पिता से मिले इन संस्कारों से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने इस पुण्यतिथि को दिव्यांग बच्चों की सेवा को समर्पित किया.
![]() |
| बच्चों के साथ राघव पांडेय व अन्य |
- दयासागर पाण्डेय व राघव पाण्डेय ने मां के आदर्शों से प्रेरित होकर किया सेवा कार्य
- संजो समारितान दिव्यांग स्कूल में आयोजित हुआ भावनात्मक कार्यक्रम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अपनी मां सिद्धेश्वरी देवी की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर सुमेश्वर स्थान निवासी अधिवक्ता दयासागर पाण्डेय और समाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता राघव कुमार पाण्डेय ने एक सराहनीय पहल करते हुए दिव्यांग बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री और भोजन का वितरण किया. यह कार्यक्रम संजो समारितान दिव्यांग स्कूल में आयोजित किया गया, जहां वंचित बच्चों को शिक्षण सामग्री प्रदान की गई.
इस अवसर पर राघव कुमार पाण्डेय ने बताया कि उनकी मां हमेशा समाज के वंचित वर्गों की सहायता के लिए प्रेरित करती थीं. उन्होंने कहा कि मां सिद्धेश्वरी देवी ने उन्हें सिखाया था कि दिव्यांग बच्चे ईश्वर के स्वरूप होते हैं, और उनकी सेवा करना ही जीवन का सच्चा उद्देश्य है. माता-पिता से मिले इन संस्कारों से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने इस पुण्यतिथि को दिव्यांग बच्चों की सेवा को समर्पित किया.
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर रेशमा ने पाण्डेय परिवार के इस सेवा भाव की सराहना की. उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह की पहल बच्चों के मनोबल को बढ़ाती है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. इस मौके पर सिस्टर प्रिसिला, सिस्टर सालिना और सिस्टर निर्मला ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम में योगदान दिया.
कार्यक्रम में वामन चेतना मंच जिलाध्यक्ष अभिषेक ओझा, अधिवक्ता सोनू चौबे, समाजिक कार्यकर्त्ता सत्यम कुमार, नमामि बक्सर जिला प्रचार प्रमुख निक्कू ओझा, आदित्य कुमार पाण्डेय, हार्दिक कुमार, गूगल तिवारी, मोहित कुमार, रत्नेश कुमार, दिव्यप्रकाश कुमार, हर्ष कुमार, सोनम कुमार, आदित्य कुमार, मानस कुमार, हरिओम कुमार और शुभम कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया.
इस तरह, दिव्यांग बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री और भोजन का वितरण कर पाण्डेय परिवार ने अपनी मां सिद्धेश्वरी देवी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की.







.png)
.gif)










0 Comments