स्पष्ट जनादेश देकर यह साबित कर दिया है कि उन्हें विकास की राजनीति पसंद है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने पिछले वर्षों में कई अहम उपलब्धियां हासिल की हैं और यह जनादेश इस विश्वास की पुन: पुष्टि है.
- नीतीश कुमार के नेतृत्व पर जनता का भरोसा अटूट: डॉ मिश्रा
- प्रशांत किशोर पर टिप्पणी—राजनीति समझने में समय लगेगा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : प्रदेश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। इसे लेकर पूरे बिहार सहित बक्सर जिले में भी उत्साह का माहौल है। जनता ने मतदान के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य के विकास, स्थिरता और सुशासन के लिए एनडीए ही उनकी पहली पसंद है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर स्पष्ट जनादेश देकर यह साबित कर दिया है कि उन्हें विकास की राजनीति पसंद है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने पिछले वर्षों में कई अहम उपलब्धियां हासिल की हैं और यह जनादेश इस विश्वास की पुन: पुष्टि है.
डॉ मिश्रा ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार ने जो गति और पारदर्शिता प्रशासन में लाई है, जनता ने उसी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार का विकास और मजबूत दिशा में आगे बढ़ेगा.
प्रशांत किशोर पर पूछे जाने पर डॉ मिश्रा ने कहा कि राजनीति केवल रणनीति का विषय नहीं, बल्कि जनता की भावना, अनुभव और विकास की आकांक्षा को समझने का दायित्व भी है. यह गहराई समझने में समय लगता है और जनता जानती है कि कौन कार्य करता है और कौन केवल बयानबाजी करता है.
डॉ मिश्रा ने विश्वास जताया कि बक्सर सहित पूरा प्रदेश आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएगा और एनडीए सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए नए आयाम स्थापित करेगी.






.png)
.gif)







0 Comments