पुलिस की धौंस दिखाकर शराब तस्करी की कोशिश नाकाम, रंगे हाथ दो गिरफ्तार ..

एक बाइक पर सवार होकर पुलिस की पहचान का दुरुपयोग कर शराब ढोने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर पुलिस पहचान चिह्न और प्रतीक चिह्न का सहारा लेकर अवैध शराब की ढुलाई कर रहे हैं, जिसके बाद नाकेबंदी कर विशेष जांच शुरू की गई.




                                         




बाइक पर पुलिस का चिह्न बनाकर कर रहे थे अंग्रेजी शराब की ढुलाई
मुफस्सिल थाना पुलिस की सख्ती से तस्करों में दहशत

बक्सर टॉप न्यूज़,: मुफस्सिल थाना पुलिस ने बुधवार की देर शाम अखौरीपुर गोला क्षेत्र में जांच अभियान चलाकर उन दो तस्करों की कोशिश नाकाम कर दी, जो बाइक पर पुलिस का चिह्न बनी नंबर प्लेट लगाकर अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने शक के आधार पर बाइक को रोका और तलाशी में बैग से 750 एमएल की 11 बोतल महंगे ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की.

गिरफ्तार तस्करों की पहचान कैमूर जिले के पंजराव निवासी सोचन राम और रौशन निगम के रूप में हुई है. दोनों एक बाइक पर सवार होकर पुलिस की पहचान का दुरुपयोग कर शराब ढोने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर पुलिस पहचान चिह्न और प्रतीक चिह्न का सहारा लेकर अवैध शराब की ढुलाई कर रहे हैं, जिसके बाद नाकेबंदी कर विशेष जांच शुरू की गई.

जांच के दौरान संदिग्ध बाइक को रोकते ही पुलिस ने तलाशी ली और बैग में छुपाई गई अंग्रेजी शराब की खेप बरामद कर ली. मौके से बाइक और शराब जब्त कर दोनों को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है. आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है.

मुफस्सिल थाना प्रभारी शम्भू भगत ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा. पुलिस की तत्परता से तस्करों में दहशत का माहौल है.










Post a Comment

0 Comments