यह रोड शो बक्सर सदर विधानसभा सीट से जन सुराज के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन के समर्थन में आयोजित किया जा रहा है. आयोजन को लेकर जन सुराज कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
- अंबेडकर चौक से सिंडिकेट तक होगा रोड शो
- जनता से करेंगे सीधा संवाद, देंगे नए बिहार का संदेश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ऐतिहासिक नगरी बक्सर में मंगलवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर रोड शो करेंगे. यह रोड शो बक्सर सदर विधानसभा सीट से जन सुराज के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन के समर्थन में आयोजित किया जा रहा है. आयोजन को लेकर जन सुराज कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
जन सुराज के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन ने बताया कि प्रशांत किशोर का रोड शो अंबेडकर चौक से प्रारंभ होकर ज्योति चौक, माडल थाना, पीपी रोड, ठठेरी बाजार और युमना चौक से होते हुए सिंडिकेट तक पहुंचेगा, जहां इसका समापन किया जाएगा. इस दौरान प्रशांत किशोर स्थानीय लोगों से सीधे संवाद करेंगे और प्रदेश में सुशासन की स्थापना के लिए जन सुराज के विचारों को साझा करेंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार के बदलाव की इस यात्रा में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है. समय आ गया है जब हम सब मिलकर एक नए और सशक्त बिहार के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाएं.
जन सुराज टीम ने बताया कि प्रशांत किशोर का यह रोड शो बक्सर के इतिहास में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक आयोजन के रूप में देखा जा रहा है. पार्टी के सभी प्रमुख नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, रोड शो के मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके.







.png)
.gif)







0 Comments