कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सुशासन, विकास और सामाजिक न्याय की जो नींव रखी है, उसी को और मजबूत बनाने का कार्य हम राजपुर की धरती से करेंगे.”
- इटाढ़ी प्रखंड के विभिन्न गांवों में हुआ जनसंपर्क, कार्यकर्ताओं में दिखा जोश
- पूर्व मंत्री ने कहा – “राजपुर को आत्मनिर्भर बनाना ही मेरा संकल्प”
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के राजपुर विधानसभा क्षेत्र के इटाढ़ी प्रखंड के विभिन्न गांवों में सोमवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता संतोष कुमार निराला ने जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने हरपुर, गजरही, पसरहा, मनोहरपुर, बड़कागांव, कुकुढ़ा और चमला समेत कई गांवों में जनता से मुलाकात की. इस दौरान लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. ग्रामीणों के उत्साह, युवाओं के जोश और कार्यकर्ताओं की निष्ठा ने यह संकेत दिया कि बिहार एक बार फिर एनडीए गठबंधन पर भरोसा जता रहा है.
जनसभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री संतोष निराला ने कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सुशासन, विकास और सामाजिक न्याय की जो नींव रखी है, उसी को और मजबूत बनाने का कार्य हम राजपुर की धरती से करेंगे.” उन्होंने कहा कि राजपुर की जनता अब ऐसे जनप्रतिनिधि की अपेक्षा रखती है जो क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने की ठोस योजना लेकर आगे बढ़े.
उन्होंने कहा कि राजपुर क्षेत्र में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, जलापूर्ति और रोजगार के क्षेत्र में जो कार्य पिछले वर्षों में हुए हैं, उन्हें और गति दी जाएगी. गाँव-गाँव तक सिंचाई की सुविधा पहुँचाना, युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देना, महिलाओं को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ना तथा छात्राओं की उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा.
पूर्व मंत्री ने कहा कि “राजपुर को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए ‘समृद्ध हो अपना राजपुर’ अभियान के तहत हर पंचायत स्तर को सशक्त करने का संकल्प लिया गया है.” उन्होंने आगे कहा कि “विकसित बिहार का सपना तभी साकार होगा जब हर विधानसभा आत्मनिर्भर बने और राजपुर इस दिशा में एक मिसाल कायम करेगा.”
सभा के अंत में उपस्थित कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने “तीर छाप पर बटन दबाएं, बिहार में विकास लाएं” के नारों के साथ अपने नेता के प्रति एकजुटता और समर्थन व्यक्त किया. जनता के अपार स्नेह और आशीर्वाद से भावविभोर संतोष निराला ने कहा कि यह प्रेम और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है, जिसे वे जनसेवा के माध्यम से लौटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.







.png)
.gif)







0 Comments