कहा कि “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस सुशासन, विकास और सामाजिक न्याय की नींव रखी है, उसी को और सशक्त बनाने का कार्य हम राजपुर की धरती से करेंगे.”
![]() |
| जनसंपर्क करते संतोष निराला |
- गांव-गांव घूमकर पूर्व मंत्री ने सुनी जनता की समस्याएं, मिला अपार स्नेह और समर्थन
- कहा - आत्मनिर्भर राजपुर और विकसित बिहार ही मेरा संकल्प
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता संतोष कुमार निराला ने शुक्रवार को राजपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. जलहरा, कोनौली, श्रीकन्तपुर, अकबरपुर, तिलकरा और तियरा सहित कई गांवों में जनता से मिलते हुए उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और एनडीए गठबंधन की विकास नीतियों पर चर्चा की. इस दौरान ग्रामीणों ने फूल-मालाओं और नारेबाजी के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
जनसंपर्क अभियान के दौरान जगह-जगह जुटी भीड़ और युवाओं का जोश देखकर संतोष निराला भावविभोर हो उठे. उन्होंने कहा कि “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस सुशासन, विकास और सामाजिक न्याय की नींव रखी है, उसी को और सशक्त बनाने का कार्य हम राजपुर की धरती से करेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि अब राजपुर की जनता को ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो विकास की ठोस योजना लेकर आए और हर पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने का काम करे.
पूर्व मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, जलापूर्ति और रोजगार के क्षेत्र में किए गए कार्यों को और गति दी जाएगी. गाँव-गाँव तक सिंचाई की सुविधा, युवाओं के लिए रोजगारपरक प्रशिक्षण, महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजनाएँ, तथा छात्राओं की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
उन्होंने कहा कि “विकसित बिहार का सपना तभी साकार होगा जब हर विधानसभा आत्मनिर्भर बने. समृद्ध और आत्मनिर्भर राजपुर उस दिशा में एक मजबूत कदम होगा.” जनता के समर्थन से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने “तीर छाप पर बटन दबाएं, बिहार में विकास लाएं” का नारा लगाकर एनडीए के पक्ष में माहौल बनाया.
जनता का उत्साह और समर्थन इस बात का संकेत है कि राजपुर की जनता एक बार फिर विकास, स्थिरता और प्रगति के मार्ग पर एनडीए गठबंधन के साथ आगे बढ़ने को तैयार है.







.png)
.gif)








0 Comments